जाने-माने टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) 40 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। उनकी यादों को आज भी उनके चाहने वाले भुला नहीं पाए हैं। यही कारण है कि सोशल मीडिया पर लगातार सिद्धार्थ शुक्ला से जुड़ी हुई यादें वायरल होती रहती है। इतना ही नहीं समय-समय पर उनके घर वाले भी अपने बेटे को जरूर याद करते हैं। उन्हें सबसे ज्यादा उनकी सबसे अच्छी दोस्त शहनाज गिल याद करती है जो हमेशा ही सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर बात करती है।

बता दें कि शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की मुलाकात बिग बॉस 13 के दौरान हुई इस दौरान दोनों की केमिस्ट्री ने लोगों को काफी ज्यादा प्रभावित किया था। सिद्धार्थ शुक्ला टीवी सीरियल के अलावा रियलिटी शो बिग बॉस 13 का किताब भी जीतने में सफल रहे थे। उन्होंने बहुत कम समय में ही इंटरटेनमेंट दुनिया में अपना बड़ा नाम बना लिया था। लेकिन उनके अचानक इस दुनिया को अलविदा कह जाने से सब काफी ज्यादा टूट गए।

सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक इस दुनिया को अलविदा कह जाने के बाद शहनाज गिल का काफी बुरा हाल देखने को मिला था। उन्होंने अपने शो को छोड़ दिया था। घर से बाहर नहीं निकलती थी ऐसे में सिद्धार्थ शुक्ला की मां रीता ने उन्हें समझाया और मोटिवेट करने का काम किया आज शहनाज चाहे पहले जैसी जिंदगी जी रही हो लेकिन आज भी वह समय-समय पर सिद्धार्थ शुक्ला को याद करना नहीं भूलती है। हाल ही में शहनाज ब्रम्हाकुमारी के एक प्रोग्राम में शिरकत करने पहुंची थी।
दरअसल शिवानी ब्रह्माकुमारी से शहनाज गिल को काफी ज्यादा लगाव है इस दौरान शहनाज गिल डांस करती हुई नजर आईवह काफी शानदार व्हाइट ड्रेस में वहां पर पहुंची थी जिसमें बला की खूबसूरत लग रही थी। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने एक बार फिर सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में काफी कुछ बातें की थी। शहनाज गिल ने इस दौरान यह भी साफ शब्दों में कहा है कि सिद्धार्थ का पुनर्जन्म हो चुका है और उन्होंने अपनी जिंदगी भी अब चालू कर दी है। दोनों ज्यादा करीब थे कि दोनों की शादी की खबरें भी जोर शोर से चल रही थी।