Shailesh Lodha Story : बीमार मां और घर की खराब हालत को देख शैलेश लोढ़ा ने चुनी एक्टिंग कि राह, पहली बार छलका दर्द

Photo of author

By Jyoti Mishra

Shailesh Lodha Story

Shailesh Lodha Story : शैलेश लोढ़ा टीवी जगत के पापुलर एक्टर है साथ ही वह बहुत बड़े लेखक भी है। आज भी लोगों के पुराने एपिसोड को बड़े ही पसंद से देखते हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में उन्होंने तारक मेहता का किरदार निभाया था। उन्होंने भले ही आज इस सीरियल को छोड़ दिया है लेकिन आज भी लोग उनके पुराने एपिसोड को देखते हैं और अब वह बहुत सक्सेसफुल एक्टर बन गए हैं।

New WAP

काफी संघर्ष भरी रही Shailesh Lodha Story

उन्होंने अपनी जिंदगी में काफी स्ट्रगल देखा है हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का उन्होंने खुलासा किया। एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने जिंदगी में यह डिसाइड नहीं किया था कि वह क्या बनेंगे। लेकिन उनके घर की स्थिति बहुत खराब थी यही वजह थी कि उन्होंने जब को चुना।

बड़े-बड़े कॉलेज में पढ़ना चाहते थे एक्टर

शैलेश लोढ़ा NSD और जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी जैसे कॉलेज में पढ़ना चाहते थे लेकिन मजबूरी के वजह से उनको अपने सभी ख्वाब को त्यागना पड़ा। जब उनकी बहनों की शादी होनी थी तब उनकी मां एक हादसे की शिकार हो गई और इस वजह से उन्हें जॉब करना बहुत जरूरी हो गया। उन्होंने एक मेडिसिन की कंपनी में सेल्समैन का काम शुरू कर दिया।

बाल कभी रहे हैं शैलेश लोढ़ा

एक्टर ने बताया कि वह एक समय में बचपन की कविताएं लिखते थे और बहुत ही पॉपुलर थे। नेशनल लेवल डिबेट चैंपियन भी हो रहे हैं बचपन में लोग उनसे ऑटोग्राफ भी लेते थे। यही समय था जब वह एक दुकान से दूसरी दुकान दवाइयां बेचने जाते थे और उन्होंने काफी संघर्ष किया है। लेकिन जब वह तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में शामिल हुए तब वह फेमस हो गए।

New WAP

यह भी पढ़ें : बचपन में जीता KBC, बिना कोचिंग दो बार यूपीएससी में पाई सफलता, जानिए रवी मोहन सैनी की सक्सेस स्टोरी

आपको बता दे तारक मेहता शो छोड़ने के बाद प्रोड्यूसर्स पर बकाया राशि वापस के लिए उन्होंने कैसे भी किया और यह कैसे उन्होंने जीत लिया। फिलहाल कुछ इंटरव्यू में उनसे शो में दोबारा वापसी को लेकर सवाल किया गया लेकिन उन्होंने वापसी को लेकर कोई भी संकेत नहीं दिया है।

google news follow button