Shreya Ghoshal 39th Birthday: अमेरिका में मनाया जाता है ‘श्रेया घोषाल डे’, किस्सा सुन आपको भी होगा गर्व!

Photo of author

By DeepMeena

Shreya Ghoshal Day USA

Shreya Ghoshal 39th Birthday: बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी सिंगर श्रेया घोषाल अपने अब तक के करियर में एक से बढ़कर एक गाने इंडस्ट्री को दे चुकी है, जो कि लोगों गुण आते हुए नजर आते हैं। श्रेया घोषाल अपनी शानदार आवाज के लिए पहचानी जाती है लेकिन उन से जुड़े कई किस्से आज भी उनके चाहने वाले नहीं जानते हैं। श्रेया घोषाल आज अपना 39 वें जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है।

New WAP

Shreya Ghoshal Day 1

इस मौके पर हम उनसे जुड़ा एक ऐसा किस्सा आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिनके बारे में शायद ही आपने पहले कभी सुना हो। दरअसल, भारत में तो श्रेया घोषाल के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है उनके गाने सब सुनना पसंद करते हैं। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि अमेरिका में भी श्रेया घोषाल डे सेलिब्रेट किया जाता है। तो चलो आपको बताते हैं इसके पीछे का किस्सा।

Shreya Ghoshal Day 12

New WAP

गौरतलब है कि आज भी अमेरिका के एक शहर में 26 जून को ‘श्रेया घोषाल डे’ सेलिब्रेट किया जाता है। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में जन्मी श्रेया घोषाल 6 साल की उम्र से ही संगीत की दुनिया में उतर चुकी थी उन्होंने शास्त्रीय संगीत सीखा इसके बाद उन्होंने 16 साल की उम्र में फेमस रियलिटी शो सारेगामापा में अपना हुनर आजमाया और दुनिया भर में पहचान बनाई।

Shreya Ghoshal Day 13

आज श्रेया घोषाल की लोकप्रियता दुनिया भर में देखने को मिलती है संगीत से उन्होंने लोगों के बीच में बड़ी लोकप्रियता हासिल की है ऐसे में एक बार 2010 में श्रेया अमेरिका के ओहियो पहुंची थी। जहां के गवर्नर उनके काफी बड़े फैन हैं ऐसे में गवर्नर टेड स्ट्रिकलैंड द्वारा ही 26 जून को श्रेया घोषाल डे के रूप में सेलिब्रेट करने का ऐलान किया था, जिसे आज भी निभाया जाता है।

google news follow button

Leave a Comment