बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहने वाली अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा इन दिनों एक बार फिर सुर्खियों में बनी हुई है। खबरे आ रही है कि शर्लिन चोपड़ा एक बार फिर राज कुंद्रा के खिलाफ एफआईआर करने के लिए अपने वकीलों के साथ निकल गई है। बता दें कि पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद अभिनेत्री ने उनपर कई आरोप लगाए थे।
इतना ही नहीं शर्लिन चोपड़ा ने राज कुंद्रा से जुड़े कई फोटो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से जारी कर सभी को यह बताया था कि वह राज कुंद्रा को काफी समय से जानती है इतना ही नहीं शर्लिन चोपड़ा का यह भी आरोप था कि पोर्नोग्राफी के दलदल में धकेलने का काम राज कुंद्रा ने उनके साथ में किया है जो पिछले काफी समय से राजपुरा के लिए काम करती आ रही है।
इतना ही नहीं शर्लिन चोपड़ा ने यहां भी आरोप लगाए थे, कि उन्हें शिल्पा शेट्टी के नाम से ब्लैकमेल किया गया और उनसे आपत्तिजनक वीडियो बनवाए गए। अब एक बार फिर शर्लिन चोपड़ा राज कुंद्रा के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवाने के लिए मुंबई के जुहू पुलिस थाने पहुंची। वहीं मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनके द्वारा राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ धोखाधड़ी के साथ उनको मानसिक प्रताड़ित करने की शिकायत की गई है। शर्लिन ने कहाँ की उन्होंने मुझे जो प्रताड़ित किया गया जिस तरह से योन उत्पीड़न किया गया इसके लिए मेने मामला दर्ज करवाया है।
बता दें कि शर्लिन द्वारा राज कुंद्रा के जेएल स्ट्रीम कंपनी के लिए तीन वीडियोज बनाए थे। वीडियो को लेकर शर्लिन चोपड़ा ने आरोप लगाया है कि वीडियो बनवाने के बाद उनको पेमेंट नहीं दिया गया है उनके साथ में धोखाधड़ी हुई है। वहीं उन्होंने मीडिया से वार्तालाप करते हुए कहा कि इसी मामले को लेकर बैठे अपने वकीलों के साथ मुंबई के जुहू थाने पहुंची और दोनों पति पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। शर्लिन ने आगे दिए बयान में यह भी कहा है कि जब लड़कियों के जिस्म से नुमाइश करवाई जाती है तो उनका पैसा क्यों नहीं दिया जाता उनके साथ में फ्रॉड क्यों किया जाता है।