शेखर सुमन के बेटे ने हाथ जोड़कर मांगी माफी, बोले कंगना से मेरा कोई रिश्ता नहीं लेकिन…

Photo of author

By admin

adhyayan suman shekar suman to kangana ranaut

मुंबई. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) आमने-सामने हैं. दोनों के बीच बड़ी तनातनी के बीच महाराष्ट्र सरकार अब कंगना के मादक पदार्थ कनेक्शन की जांच शेखर सुमन (Shekhar Suman) के बेटे अध्ययन सुमन (Adhyayan Suman) के उस पुराने इंटरव्यू को आधार बनाकर करने वाली है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह (कंगना) मादक पदार्थ लेती हैं. अध्ययन ने ये आरोप भी लगाया था कंगना ने उन्हें जबरदस्ती मादक पदार्थ दी थी. हाल ही में अध्ययन सुमन ने एक वीडियो ट्वीट (Video Tweet) किया और हाथ जोड़कर ये अपील की कि कंगना के इस मसले पर उन्हें न घसीटा जाए.

New WAP

shekhar suman

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के इस मामले में अपना नाम आता देख अध्ययन सुमन (Adhyayan Suman) ने एक वीडियो जारी कर अपील की. उन्होंने कहा, ‘कल से बहुत ज्यादा डिस्टर्ब हूं क्योंकि पिछले इंटरव्यू को लेकर मेरा नाम फिर खींचा जा रहा है. ये इंटरव्यू मैंने 2016 में दिया था. मैं सभी से हाथ जोड़ता हूं, प्लीज मुझे इसमें न खींचे.’

New WAP

उन्होंने आगे कहा कि जो मुझे कहना था वो मैंने 2016 में कह दिया था तब मुझे और मेरे परिवार को नेशनल टेलीविजन पर निशाने पर लिया गया था. बहुत मुश्किलों से गुजरा हूं. 11-12 साल के संघर्ष के बाद अब आगे बढ़ना चाहता हूं. आप सभी का बहुत प्यार मिला है. उन्होंने कहा कि कंगना रनौत से मेरा कोई रिश्ता नहीं है और आगे भी कोई रिश्ता नहीं रहेगा. लेकिन हमारी लड़ाई एक है, जस्टिस फॉर सुशांत.’

सुशांत केस में ड्र’ग एंगल सामने आने के बाद कंगना ने बॉलीवुड पर एक बार फिर निशाना साधा था.

आपको बता दें कि कंगना रनौत के को-स्टार रह चुके अध्ययन सुमन ने साल 2016 में एक इंटरव्यू में कंगना पर आरोप लगाया था कि वो मादक पदार्थ लेती हैं. अध्ययन ने ये आरोप भी लगाया था कि कंगना ने उन्हें जबरदस्ती मादक पदार्थ दी थी. शिवसेना के नेता सुनील प्रभु और प्रताप ने अध्ययन के इस पुराने इंटरव्यू की कॉपी महाराष्ट्र सरकार को सौंपी है. इसके बाद सरकार ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं. महाराष्ट्र पुलिस मामले की जांच करेगी.

google news follow button

ठाकरे ध्वस्त – उद्धव मस्त, उद्धव ठाकरे को बीजेपी नेता ने भेजीं चूड़ियां

अब NCB के निशाने पर करण जौहर, खान बंधू, अब होगा भाई-भतीजावाद का अंत

Leave a Comment