टीवी के मशहूर कॉमेडियन शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा 14 सालों से निरंतर लोगों को एंटरटेन करते हुए आ रहा है। बता दें कि आज कॉमेडी के क्षेत्र में सबसे पुराना और सबसे अच्छा शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा को ही माना जाता है। शो से जुड़े कलाकारों ने अपने शानदार कलाकारी से लोगों के बीच बड़ी पहचान बनाई है। आज उन्हें उनके नाम से ज्यादा उनके किरदार के नाम से पहचाना जाता है।

बता दें कि सभी कलाकारों ने लोगों के बीच अपनी शानदार अदाकारी की छाप छोड़ी है। लेकिन इस शो से अब तक कई जाने-माने चेहरे जा चुके हैं। अब इनमें ही एक और मशहूर कॉमेडियन का नाम भी शामिल हो चुका है। हाल ही में खबर आई है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा ने भी तारक मेहता का शो छोड़ने का मन बना लिया है।

हालांकि उनकी ओर से अभी इस प्रकार की कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है। लेकिन मिली जानकारी के अनुसार वह तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में 14 सालों से काम करते आ रहे हैं। लेकिन इसके अलावा उन्हें दूसरे ग्रोथ नहीं मिल पा रही है। इस वजह से उन्होंने इस शो को छोड़ने का मन बनाया है। आपको बता दें कि इससे पहले भी दया बहन सोनू काफी कलाकार इस शो को छोड़ चुके हैं।

खबरों की मानें तो शैलेश लोढ़ा पिछले 1 महीने से तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की शूटिंग भी नहीं पहुंचे हैं। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने शो छोड़ने का मन बना लिया है? शैलेश लोढ़ा शो में जेठालाल के सबसे करीबी दोस्त में से एक है दोनों की शानदार अदाकारी को लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसे में उनके चले जाने के बाद जेठालाल का क्या होगा इसको लेकर भी लोग काफी ज्यादा चिंतित है।
ईटाइम्स के अनुसार तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो का हिस्सा रहते हुए शैलेश लोढ़ा के पास पिछले 14 सालों में कई बड़े ऑफर आए लेकिन उन्होंने इस शो के चक्कर में सारे ऑफर को छोड़ दिया। ऐसे में अब कहा जा रहा है कि उनके पास और भी कई अच्छे ऑफर आए हैं। जिन्हें अब वे नहीं छोड़ना चाहते हैं। उन्होंने अब शो को अलविदा कहने का मन बना लिया है। हालांकि इस बात की पुष्टि वह कब करेंगे इसका सभी को इंतजार है।