फिल्म पठान की रिलीज़ से पहले Shahrukh Khan को झटका, सेंसर बोर्ड ने चलाई कैंची मिला U/A सर्टिफिकेट

Follow Us
Share on

Shahrukh Khan Pathaan: शाहरुख खान की फिल्म पठान विवादों के घेरे से बाहर ही नहीं निकल पा रही है। फिल्म के टीचर के बाद से ही इस फिल्म का विरोध पूरे भारत में देखने को मिल रहा है। आलम यह है कि फिल्म के प्रोड्यूसर की रातों की नींद उड़ी हुई है। भारत वासियों की मांग के बाद सेंसर बोर्ड ने शाहरुख खान की फिल्म पठान पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने फिल्म में कई बदलाव करने के आदेश दिए हैं। सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन कहा है कि इस फिल्म के कुछ डायलॉग और गाने में दिखाए गए कुछ दृश्य हटा देनी चाहिए।

New WAP

हालांकि शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के फैंस उनकी फिल्म पठान को लेकर काफी उत्सुक है। लेकिन हर दिन विवादों में फंसी इस फिल्म को लेकर फैंस में अब निराशा हो रही है। यह पूरा विवाद पठान फिल्म के गाने बेशर्म रंग से हुआ था जिस को ध्यान में रखते हुए सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने कई बदलाव करने के सुझाव दिए हैं। सूत्रों के अनुसार पूरी फिल्में 10 से ज्यादा दृश्य और डायलॉग्स को हटाया जाएगा।

दीपिका की बिकिनी से शुरू हुआ विवाद

बेशर्म रंक गाने में दीपिका पादुकोण की बिकनी को लेकर शुरू हुए इस विवाद को भी बदलना होगा। सूत्रों के अनुसार दीपिका के कुछ दृश्यों को इस गाने में से हटाया जाएगा और कुछ सेंशुअल डांस को भी हटाना होगा। हालांकि सेंसर बोर्ड ने ऑरेंज बिकिनी को लेकर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है सोया कहना मुश्किल होगा कि उसे बदला जाएगा।

Pathaaan Besharam Rang

सीबीएफसी के प्रमुख प्रसून जोशी ने कहां की मुझे आप सभी को यह बताने की जरूरत नहीं है कि भारत एक सांस्कृतिक देश है। हमें मेकर्स और दर्शकों के बीच विश्वास को बनाए रखने के लिए ही कार्य करना होता है इसलिए हम चाहते हैं कि क्रेटर उस दिशा में ही कार्य करें। प्रसून जोशी ने कहा कि 10 ऐसे दृश्यों को हटाने के बाद ही पठान को यूए सर्टिफिकेट दिया गया है फिल्म पठान का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद ने किया है जोकि 25 जनवरी 2023 को रिलीज होगी।

New WAP


Share on