हार्दिक पांड्या के बाद शाहरुख खान को मुम्बई एयरपोर्ट पर कस्टम ने पकड़ा, लगाया 7 लाख रुपए का जुर्माना

Follow Us
Share on

बॉलीवुड इंडस्ट्री में किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख खान मुंबई एयरपोर्ट पर हुई पूछताछ को लेकर काफी ज्यादा चर्चा का विषय बने हुए हैं। बता दें कि हाल ही में किंग खान अपनी टीम के साथ शारजाह से इंडिया लौटे थे। ऐसे में उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर ही कस्टम अधिकारियों ने रोक लिया साथ ही उनसे और उनकी टीम से 1 घंटे तक पूछताछ भी की गई यह मामला सामने आने के बाद से ही चर्चाओं का विषय बना हुआ है।

New WAP

shahrukh khan custom

मिली जानकारी के अनुसार शाहरुख खान अपने साथ शारजाह से महंगी घड़ियों के कवर लेकर आए थे। जिसकी कस्टम ड्यूटी 7 लाख रुपए के लगभग बनती है। यही कारण रहा कि मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों द्वारा शाहरुख खान और उनकी मैनेजर पूजा ददलानी (Manager Pooja Dadlani) को रोका गया और उनसे पूछताछ की गई। जानकारी के लिए बता दो कि शाहरुख खान शुक्रवार रात चार्टर्ड प्लेन से अपनी टीम के साथ मुंबई लौटे थे।

घड़ियों के खली बॉक्स मिले

वहीं कस्टम अधिकारियों ने उन्हें रात में तकरीबन 1:00 बजे रोका और पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। बताया जाता है कि इस दौरान चेकिंग के दौरान उनके पास से लाखों रुपए कीमत की Babun & Zurbk घड़ी, Rolex घड़ी के 6 डिब्बे Spirit ब्रांड की घड़ी, ऐपल सीरीज की घड़ियां मिलीं। जिसकी कस्टम ड्यूटी भरना अनिवार्य होता है। बताया जाता है कि करोड़ों रुपए कीमत रखने वाली इन गाड़ियों की कस्टम ड्यूटी तकरीबन 17.50 लाख रुपए के लगभग बन रही थी।

Shahrukh Khan Watches

लेकिन टैक्सी बात कहे जाने के बाद किंग खान के बॉडीगार्ड रवि ने 6 लाख 87 हजार रुपए की कस्टम ड्यूटी चुकाई। इसके बाद किंग खान अपनी मैनेजर के साथ निकल गए बाकी टीम के लोगो को रोक लिया गया। काम की बात करें तो फिल्म जीरो के बाद एक बार फिर शाहरुख खान दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म पठान में नजर आने वाले हैं।

New WAP


Share on