Urfi Javed Cone Dress: ऊर्फी जावेद अपनी अदाकारी से कम और अपने कपड़ों को लेकर ज्यादा पहचानी जाती है। कई बार वह इस तरह के कपड़े पहन लेती है कि उन्हें साधारण भाषा में समझाना बहुत मुश्किल होता है। कुछ दिनों पहले ही ऊर्फी जावेद मुंबई के एक रेस्टोरेंट में दिखाई दी उनका ड्रेस देखकर सभी चकरा गए कि आखिर उन्होंने यह पहना क्या है? हालांकि कपड़ों की संख्या हमेशा की तरह कम ही थी। लेकिन ऐसे कपड़ों के बाद भी ऊर्फी जावेद पैपराज़ी के सामने अलग-अलग पोज़ दे रही थी।

उर्फी जावेद अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर हमेशा से ही ट्रोल होती आई है इस बार भी उन्होंने अपनी छाती पर आइसक्रीम के कोन रखकर ड्रेस बनाई है। हालांकि इन कोन में आइसक्रीम तो नहीं है लेकिन इन्हें क्रोशिया से तैयार किया गया है जिससे ऊर्फी जावेद की छाती को ढक सके। उर्फी जावेद ने इसी के साथ ब्लैक कलर की लॉन्ग स्कर्ट पहनी हुई थी जो वेलवेट की बनी हुई थी।
वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि ऊर्फी जावेद मुंबई के रेस्टोरेंट के बाहर खड़े होकर पैपराज़ी को पोज दे रही थी। लेकिन तभी उनकी ड्रेस को कवर करने के लिए एक महिला जैकेट लेकर आई तभी ऊर्फी जावेद ने उस महिला का हाथ हटाया और गुस्से से तिलमिला गई। ऊर्फी जावेद ने गुस्से से लड़की की तरफ देखा और उसे घूर कर मना किया और रेस्टोरेंट में अंदर चली गई। हालांकि वीडियो में यह साफ पता चल रहा है कि कोर्ट पहनाने वाली यह महिला कोई और नहीं उर्फी की ही टीम की महिला है।