माँ की पीड़ा देख पसीजा बेटे का दिल मात्र 1700 में बनाई वाशिंग मशीन, पैडल घुमाते ही धूल जाते हैं कपड़े

Follow Us
Share on

आज के समय में इंसान अपनी जिंदगी को आरामदायक बनाने के लिए हर रोज नए निर्माण को कर रहा है। जिससे समय भी कम लगे और शरीर को भी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े और आसानी से सब काम हो जाए। लेकिन बहुत से निर्माण ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर सभी को काफी आश्चर्यचकित होता है आज हम एक ऐसे ही आविष्कार की बात करने जा रहे हैं इससे बहुत कम खर्चे में स्कूल के छात्र द्वारा तैयार किया गया है।

New WAP

14 year darshan innovation of washing machine

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें भंगार में पड़े पूर्वजों से स्कूल के बच्चों ने वॉशिंग मशीन का निर्माण किया है जो कुछ पेडल मारने पर ही कपड़ों को काफी अच्छी तरीके से साफ कर देता है। खबरों की माने तो स्कूल में बच्चे को प्रोजेक्ट बनाना था। ऐसे में बच्चे ने साइकिल के पुर्जे और प्लास्टिक की टंकी से वाशिंग मशीन का निमार्ण किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Stories 4 Memes (@stories4memes)

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। बच्चे के इस अनोखे निमार्ण के लिए उसकी काफी तारीफ भी हो रही है। इस वाशिंग मशीन की खासियत है कि इनमे खर्चा पानी सब कुछ बहुत कम लगने वाला है। पागल हो रहे वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि बच्चा इस वॉशिंग मशीन में एक गंदे कपड़े को डालता है और कुछ समय साइकिल पर बैठकर उसका भी डलवाना है बाद में जब इस कपड़े को निकाला जाता है तो वह काफी साफ सुथरा निकलता है। इस वीडियो को stories4memes नाम के पेज द्वारा साझा किया गया है।

New WAP


Share on