26.1 C
New Delhi
Monday, June 5, 2023
spot_img

एयरपोर्ट पर ढीली-ढाली जींस पहनना Sara Ali Khan को पढ़ा भारी, कैमरे में कैद हुआ ऊप्स मोमेंट

Sara Ali Khan Oops Airport: सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेस सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। अपने स्टाइल और अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा से ही लाइमलाइट में रही है सारा अली खान। सारा अली खान करीना कपूर अपने रिश्ते को लेकर हमेशा से ही ट्रोल होती रहती है लेकिन अभी वह अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर ट्रोल हो रही है।

New WAP

Sara Ali Khan Oops Airport

दरअसल कुछ समय पहले सारा अली खान को एयरपोर्ट पर देखा गया था। हमेशा से ही अपनी स्टाइल के कारण चर्चाओं में रही अभिनेत्री आज अपनी ड्रेसिंग सेंस को लेकर चर्चाओं में है। एयरपोर्ट पर सारा अली खान कैमरे के सामने उप्स मोमेंट का शिकार हो गई। इस समय सारा अली खान ने ब्लू कार्गो स्टाइल डेनिम जींस और सफेद क्रॉप टॉप पहना हुआ था। इस ड्रेस में सारा अली खान फुल स्टाइल में नजर आ रही थी।

बार-बार खिसकती रही जींस

सारा अली खान की डेनिम जींस उस समय उनके लिए परेशानी की वजह बन गई जब कैमरे के सामने वह कमर से खीसकती नजर आई। हालांकि एयरपोर्ट नियमों का पालन करते हुए उन्होंने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था तथा सिर पर टोपी के साथ आंखों पर सफेद चश्मा भी था। हालांकि सारा अली खान का यह लोग काफी कौन था लेकिन पेपर आजी के कैमरे ने इसके सकते जींस को नोटिस कर लिया।

अपने नवाबी अंदाज़ के लिए मशहूर सारा अली खान बिना बेल्ट लगाए हैं जींस पहन कर एयरपोर्ट पर नजर आई। उन्होंने बड़ी चालाकी से एक हाथ से जींस को पकड़कर उसे संभाले रखा और अपनी स्टाइल से पूरी बात संभाली। इस स्थिति में भी सारा अली खान बिल्कुल भी नहीं घबराई और कैमरे से नजरें भी नहीं चुराई और पूरी स्थिति को बखूबी संभाल लिया।

New WAP

वर्ष 2021 में सारा खान की फिल्म अतरंगी रे आई थी जिसके बाद वर्ष 2022 में एक भी फिल्म नहीं आई है। सारा अली खान के लिए वर्ष 2023 काफी खास रहने वाला है क्योंकि उनकी दो बड़ी फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है और जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज को तैयार हैं। सारा अली खान की आने वाली दो फिल्में गैसलाइट और ए वतन मेरे वतन है। सारा अली खान विकी कौशल के साथ भी एक फिल्म में दिखाई देंगी जिसे लक्ष्मण उतरे कर निर्देशित कर रहे हैं।

Related Articles

Stay Connected

340,719FansLike
3,667FollowersFollow
20FollowersFollow

Latest Articles