देखा जाये तो बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक वक़्त पर खूब नाम कमाने वाली एक्ट्रेस संगीता बिजलानी सलमान खान के साथ अफेयर को लेकर भी काफी सुर्खियों में रही थी। अक्सर जब संगीता बिजलानी के अफेयर्स की बात होती है तो उसमे सलमान खान का नाम सबसे ज्यादा लिया जाता है। संगीता बिजलानी कई बार सलमान खान के घर पर होने वाली पार्टियों में देखी जाती हैं।

संगीता अभी भी अभिनेता और उनके परिवार के साथ अच्छे संबंध रखती हैं। संगीता ने एक मैगज़ीन को दिए इंटरव्यू में अपने करियर और सलमान से अफेयर पर खुलकर बात की। एक सफल करियर होने के बावजूद संगीता ने फिल्मों से दूरी बना ली क्या उन्हें इस बात पर पछतावा है?’ इस सवाल पर उन्होंने कहा- ‘नहीं, मुझे कोई पछतावा नहीं है।
यह मेरी पसंद थी जब मैंने शादी की थी मैंने बहुत काम कर लिया था 15 साल की उम्र से मैं काम कर रही थी। स्कूल के दिनों से मैंने मॉडलिंग शुरू कर दी थी। फैशन शो में मुझे बहुत पैम्पर किया जाता था, वे मुझे चॉकलेट्स देते थे। यह सब मैंने बहुत कम उम्र में ही देख लिया था। मैं खुश थी।‘ संगीता ने आगे कहा की ‘शोबिज इंडस्ट्री अभी की तरह पहले इतनी ऑर्गेनाइज नहीं थी। तब मुझे संदेह था कि मैं अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ के बीच कैसे बैलेंस बनाऊंगी।‘
उन्होंने और बताते हुए कहा की आज का वक्त महिलाओं के लिए बहुत अच्छा है। मेरे वक्त में अगर किसी के अफेयर की खबरें आती थी तो फिल्ममेकर्स उसके साथ फिल्में नहीं करते थे। उन्हें चिंता रहती थी कि अगर उसने शादी कर ली तो बीच में ही फिल्म छोड़ देगी। आज के वक्त में बॉलीवुड बहुत ऑर्गेनाइज हो गया है।‘

वहीं सलमान खान के साथ अफेयर पर उन्होंने कहा की ‘कनेक्शन कभी नहीं टूटते। कनेक्शन कभी दूर नहीं होते। आपके पार्टनर, स्कूल के दोस्तों के बीच प्यार कभी कम नहीं होता। लोग आएंगे और जाएंगे कोई भी स्थाई नहीं होगा। इसका मतलब यह नहीं है कि आप गुस्सा रहें।‘ संगीता ने कहा- ‘एक वक्त पर आपकी समझ विकसित होती है। मेरी जिंदगी में भी एक समय आया था जब मैं बचकानी और मूर्ख थी लेकिन अब मैं बड़ी हो गई हूं। जीवन के अनुभवों से भरी हूं।‘
मैगज़ीन को इंटरव्यू देते हुए ओटीटी प्लेटफार्म पर अपने कमबैक के सवाल पर संगीता ने कहा कि ‘मुझे वेब शोज में एक्सप्लोर करना पसंद है। मैं कोई ऑफर तभी स्वीकार करूंगी अगर वह मेरी संवेदनशीलता के अनुरूप हो। अभी मुझे जो ऑफर हो रहा है उससे मैं खुश नहीं हूं। मैं कुछ गहरा और इंटरेस्टिंग करना चाहती हूं।‘
आपको बता दे की संगीता ने 1987 में क़ातिल फिल्म से बॉलीवुड फिल्मो में डैब्यू किया था। उसके बाद उन्होंने त्रिदेव,हथियार,जुर्म,योद्धा जैसी कई फिल्मो में अपना जलवा बिखेरा था