Satish Kaushik की अर्थी को कंधा देते समय फूट-फूटकर रोए सलमान खान, इन सितारों के भी नहीं थमे आंसू

Photo of author

By DeepMeena

Salman Khan Cried for Satish Kaushik: बॉलीवुड के जाने माने कलाकार डायरेक्टर स्क्रिप्ट राइटर सतीश कौशिक ने अचानक ही 9 मार्च को इस दुनिया को अलविदा कह दिया 66 साल की उम्र में उन्होंने अपने प्रशंसकों को इमोशनल कर दिया। 8 तारीख को दोस्तों के साथ होली खेलने वाले सतीश कौशिक को लेकर किसी ने भी नहीं सोचा था कि इतनी जल्दी अभिनेता अपने चाहने वालों का साथ छोड़ देंगे। उनके निधन की खबर सामने आने के बाद से सोशल मीडिया में शोक की लहर छा गई।

New WAP

Salman Khan Cried for Satish Kaushik 1

उनके अंतिम दर्शन करने के लिए बॉलीवुड के तमाम दिग्गज उनके घर पहुंचे। इतना ही नहीं उनकी अर्थी को कंधा देते हुए कई दिक्कत कलाकार दुख फूट-फूट कर रोते हुए नजर आए जिनमें सलमान खान और अनुपम खेर का नाम शामिल सभी ने उनको अर्थी को कंधा दिया और अपने आंसू नहीं रोक पाए इस दौरान के वीडियो और फोटो सामने आए हैं।

Salman Khan Cried for Satish Kaushik 2

New WAP

अपने दोस्त को अंतिम विदाई देने के लिए बॉलीवुड का जमावड़ा देखने को मिला। सभी ने उन्हें नम आंखों से विदाई दी। अंतिम यात्रा के सामने आए तथ्यों वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से अभिनेता को आखिरी सफर पर ले जाते हुए सभी से ज्यादा इमोशनल हो गए क्या अपने आंसू तक नहीं रोक पाए सलमान खान की इस दौरान काफी ज्यादा इमोशनल नजर आए।

Salman Khan Cried for Satish Kaushik 3

अनुपम खेर तो उनके निधन की खबर सुनने के बाद ही काफी ज्यादा टूट गए थे 45 साल की दोस्ती इस तरह से खत्म होगी। इसका उन्होंने भी बिल्कुल नहीं सोचा था। उन्होंने खुद अभिनेता के निधन की जानकारी दी इसके बाद लगातार श्रद्धांजलि का दौर चालू हुआ और सब उनके अंतिम दर्शन करने के लिए उनके घर पहुंचे। देर रात उन्हें अंतिम विदाई दी गई।

google news follow button