रेडमी नोट 8 प्रो (Redmi Note 8 Pro) लोगों के बीच काफी फेमस हो चुका है. अगर आप ये स्मार्टफोन लेना चाहते है तो आपको बता दे कि 6 नवंबर को इसकी सेल शुरू होगी. ये सेल अमेजॉन (Amazon) पर होगी. सेल 6 नवंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू हेगी.
Redmi Note 8 Pro तीन वेरिएंट में उपलब्ध है. इसमें 6+64GB, 6+128GB और 8+128GB शामिल है. इसकी कीमत 14,999, 15,999 और 17,999 रुपये है. Redmi Note 8 Pro के तीन कलर वेरिएंट हैं, गामा ग्रीन, हेलो व्हाइट और शेडो ब्लैक (Shadow Black, Halo White, Gamma Green)
Amazon पर Redmi Note 8 Pro की सेल 6 नवंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू हेगी. अगर आप ये फ़ोन लेते है तो इसमें आपको खास ऑफर भी मिलेंगे. Redmi Note 8 Pro खरीदने वाले ग्राहकों को Airtel के 249 रुपये और 349 रुपये के रीचार्ज पर 10 महीनों तक दोगुना डेटा मिलेगा.
स्पेसिफिकेशन-
Leave a Comment