भारत में क्रिकेट को एक धर्म की तरह माना जाता है और ऐसे में जब बात सचिन तेंदुलकर की हो तो उन्हें क्रिकेट का भगवान माना जाता है। सचिन ने भले ही क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो लेकिन उनके फैंस आज भी उनसे उतना ही प्यार करते है। लेकिन आज हम सचिन के प्रोफेशनल नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ के बारे में आपको बताने जा रहे है।

दोस्तों प्यार एक ऐसी चीज़ है जो कब,कहाँ,कैसे हो जाये कुछ कह नहीं सकते,सचिन और अंजली के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। जब सचिन तेंदुलकर क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम बना रहे थे। तब पहली बार उन्हें एयरपोर्ट पर अंजली मिली और दोनों की आँखे चार हो गयी। सचिन उन्हें देखते ही उन्हें प्यार करने लगे थे, और अंजलि ने जब सचिन को देखा था तो वो उन्हें बहुत क्यूट लगे थे।

सचिन तेंदुलकर और अंजली तेंदुलकर की शादी 24 मई को हुयी थी। सचिन और अंजली के 2 बच्चे भी है जिनमे एक बेटी और एक बेटा है। बेटी का नाम सारा और बेटे का नाम अर्जुन है। सारा का जन्म 1997 में हुआ था तो वहीँ क्रिकेट में यंग आल राउंडर के तौर पर अपने पिता के पद चिन्हो पर आगे चलते अर्जुन का जन्म 1999 को हुआ था।

स्टेडियम में सचिन से ज्यादा उनका बल्ला बोलता था मास्टर ब्लास्टर के नाम से जाने वाले सचिन और अंजली की लव स्टोरी भी फ़िल्मी है। दरअसल अंजली पेशे से बच्चो की डॉक्टर है। अपने ये दोनों कैसे मिले ये तो सुन लिया लेकिन सचिन और अंजली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अंजली को सचिन से मिलने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। अंजली तो एक बार सचिन से मिलने के लिए उनके घर फ़र्ज़ी पत्रकार तक बनके पहुंच गयी थी। ऐसे ही सचिन और अंजली ना जाने कितनी ही बार मिलते रहे।

इन दोनों को एक दूसरे को डेट करते हुए पांच साल हो गए थे लेकिन हैरानी की बात ये रही की इसकी भनक तक किसी को नहीं लगी। दोनों ने साल 1994 में अपने रिश्ते का खुलासा करते हुए न्यूज़ीलैण्ड में सगाई करली। सचिन तेंदुलकर ने 24 मई 1995 को 22 साल की उम्र में ही शादी कर ली थी। जहाँ अचानक हुयी इस शादी से कई लड़कियों का दिल सचिन ने एक झटके में तोड़ दिया था। सचिन अंजलि से मिलने के लिए भैंस बदल बदल कर जाया करते थे ताकि लोग उन्हें पहचान न सके।

अंजली पहले सचिन के मैच देखने नहीं जाया करती थी क्योंकि उन्हें अन्धविश्वास था कि उनके जाने से सचिन के खेल पर असर पड़ेगा। लेकिन सचिन के संन्यास लेने के बाद दोनों ही एक साथ काफी समय बिताते है और अपनी ज़िन्दगी हँसी ख़ुशी गुज़ार रहे है।