GT vs MI, Shubman Gill and Sachin Tendulkar: मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार को दूसरा क्वालीफायर मुकाबला खेला गया। जहां मुंबई को गुजरात के हाथों 62 रनों से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की शुरुआत धमाकेदार रही। टीम के युवा क्रिकेटर शुभमन गिल अकेले ही पूरी मुंबई पर भारी पड़ते हुए नजर आए।
इस मैच में गिल ने अकेले ही 60 गेंद पर 10 छक्के और 7 चौकों की मदद से 129 रन बनाए। इतना ही नहीं टीम के दूसरे बल्लेबाज कप्तान हार्दिक पांड्या में भी 28 रन की पारी खेली। इतना ही नहीं सुदर्शन ने भी 43 रन की शानदार पारी खेली इसके बाद गुजरात के गेंदबाज काफी ज्यादा सफल नजर आए मोहित शर्मा ने अपनी स्पेल में केवल 9 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
Shubham gill and Sachin Tendulkar after match hand shake 🤝#ipl2023 #ShubmanGill #mivsgt #Qualifier2 #gillsara pic.twitter.com/IpkEaL6Ab7
— Ahmad Ali (@AhmadAl28625646) May 26, 2023
मुंबई की तरफ से सूर्यकुमार यादव को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया ऐसे में टीम को हार का सामना करना पड़ा पूरी मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में गुजरात के सामने नहीं टिक पाई और इसी के साथ आईपीएल का आगे का सफर मुंबई इंडियंस का खत्म हो चुका है। अब गुजरात और सीएसके के बीच फाइनल मुकाबला होना है।
ऐसे में मैच हारने के बाद जब खिलाड़ी आपस में हाथ मिला रहे थे, तो इस टाइम एक अलग ही नजारा मैदान पर देखने को मिला। बता दें कि, क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर शुभमन गिल के कानों में कुछ कहते हुए नजर आए। मानो उनको करियर में आगे बढ़ने की सलाह देते हो। इसके साथ गिल को जादू की झप्पी भी देते हुए नजर आए। यह नजारा अब खूब वायरल हो रहा है।