सचिन तेंदुलकर ने खरीदी 4.18 करोड़ की लक्ज़री SUV, 300 किलोमीटर की स्पीड से दौड़ने में है सक्षम

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

Sachin Tendulkar Lamborghini Urus S

Sachin Tendulkar Lamborghini Urus S : क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले भारत के पूर्व क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) लजीज खाने के साथ कारों के भी दीवाने हैं। यही वजह है कि उनके गैराज में कई बेशकीमती बेहतरीन कारों का काफिला शामिल है। अपने इसी काफिले को बढ़ाते हुए सचिन तेंदुलकर ने एक और बेहतरीन लग्जरी कार खरीदी है। सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में लेम्बोर्गिनी यूरस एस (Lamborghini Urus S) कार खरीदी है जिस की कीमत करोड़ों में है और फीचर्स बेहद खास है।

New WAP

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के पास वैसे तो पैसों की कोई कमी नहीं है लेकिन फिर भी जब कार की बात आती है तो वह दिल खोल कर पैसा लुटाते हैं। अपने इसी शौक को आगे बढ़ाते हुए सचिन तेंदुलकर ने लेम्बोर्गिनी यूरस एस (Lamborghini Urus S) खरीदी जिसकी शोरूम कीमत 4 करोड़ से भी अधिक है। इस बेहद लग्जरी कार में कई एडवांस फीचर्स है जो आपकी ड्राइविंग एक्सपीरियंस को यादगार बना देने के लिए काफी है।

यह भी पढ़ें : लोग Platina, Splendar बेच खरीद रहे Maruti Wagon R CNG, अभी खरीदने पर होगा कितना फायदा

क्या है Lamborghini Urus की खासियत

आप सभी जानते ही होंगे कि कुछ समय पहले ही रणवीर सिंह ने भी लेम्बोर्गिनी यूरस एस (Lamborghini Urus S) खरीदी थी और रोहित शर्मा के पास भी यही कार है। लग्जरी SUV होने के कारण यह कार 300 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ने में सक्षम है। यह कार 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड मात्र 3.5 सेकंड में पकड़ लेती है। इसके अलावा और भी कई बेहतरीन फीचर्स इस कार में मौजूद है जो इसे दूसरों से अलग बनाता है। एक बार फिर सचिन तेंदुलकर देश में सबसे महंगी कार खरीदने की सूची में शामिल हो गए हैं इससे पहले विराट कोहली ने 2018 में बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी खरीदी थी जिसकी कीमत 4 करोड़ रुपये थी।

New WAP

यह भी पढ़ें : ऑटो रिक्शा में तीन पहिए क्यों होते हैं जबकि चार पहिए लगाए जा सकते हैं? यह है इसके पीछे की वजह

सचिन तेंदुलकर कारों के बहुत शौकीन है और उनके पास 4 X 4 कार का अच्छा कलेक्शन भी है। सचिन तेंदुलकर के पास BMW 7-Series Li, BMW X5M, BMW i8, और BMW 5-Series के न्यू मॉडल हैं। सचिन तेंदुलकर की एक विशेष बात यह है कि बीएमडब्ल्यू के ब्रांड एंबेसडर बनने से पहले ही सचिन ने इसकी कार खरीद ली थी।

google news follow button

Leave a Comment