जहां भी जाते हैं भगवान को साथ रखतें हैं ”RRR” स्टार Ram Charan, Oscar से पहले भी की प्रभु श्रीराम की पूजा

Photo of author

By DeepMeena

Ram Charan in Oscar 2023: साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार राम चरण इन दिनों अपनी फिल्म RRR के गाने NATU NATU को मिले ऑस्कर अवॉर्ड के बाद से ही लगातार चर्चाओं का विषय बने हुए हैं। ऑस्कर अवॉर्ड के दौरान रामचरण अपनी पत्नी उपासना के साथ में नजर आए दोनों की जोड़ी को काफी ज्यादा पसंद किया गया उपासना ने कबाड़ से बनी साड़ी पहनकर सबका दिल जीता।
Ramcharan upasana oscarरामचरण अपनी अदाकारी के साथ अपने व्यक्तित्व के लिए जाने जाते हैं। ऐसा मैं उनसे जुड़ी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रही जिसमें देखा जा सकता है कि रामचरण जहां भी जाते हैं। अपने साथ भगवान की मूर्ति को जरूर रखते हैं। जिसकी वह हरदम आराधना करते हुए नजर आते हैं। दोनों पति-पत्नी काफी धार्मिक प्रवृत्ति के हैं।

New WAP

अभिनेता ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि वे जहां भी जाते हैं एक मंदिर स्थापित करते हैं। जो तस्वीर सामने आई है उसमें देखा जा सकता है कि राम, लक्ष्मण और हनुमान जी की आराधना करते हुए दोनों पति-पत्नी नजर आ रहे हैं। उपासना खुद भगवान की काफी ज्यादा आराधना करती है।

google news follow button