40.1 C
New Delhi
Friday, June 9, 2023
spot_img

‘इंडियन आइडल 13’ के विनर बने ऋषि सिंह, चमचमाती ट्रॉफी के साथ मिली इतनी प्राइस मनी

Indian Idol 13 Winner: टीवी के पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल का 13 सीजन रविवार देर रात समाप्त हुआ। पिछले लंबे महीनों से चल रहे रियलिटी शो को ऋषि सिंह ने अपने नाम किया। ऋषि सिन्हा शुरू से ही ट्रॉफी के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे। उन्होंने अपने शानदार सिंगिंग से जज के साथ ही ऑडियंस का भी खूब दिल जीता।

New WAP

Indian Idol Winner Rishi Singh

इसे भी पढ़ें : Indian Idol फेम अरूणिता-पवनदीप की जोड़ी टीवी सीरियल में मचाएगी धमाल, पॉपुलर टीवी शो से मिला ऑफर

बता दें कि इंडियन आइडल का 13 सीजन जीतने के साथ ही ऋषि को एक चमचमाती ट्रॉफी मिली है कार मिली है और प्राइज मनी के रूप में 25 लाख रुपए मिले हैं। ऋषि सिंह ने फाइनल मुकाबले में अपनी सुरीली आवाज से सबका दिल जीता उत्तर प्रदेश के अयोध्या के रहने वाले ऋषि ने सिंगिंग रियलिटी शो में कदम रखने के बाद ही अपनी सुरीली आवाज का खूब जादू चलाया।

New WAP

इसे भी पढ़ें : अरूणिता कांजीलाल ने कही दिल की बात, बताया उनके लिए कितने खास है Indian Idol विजेता पवनदीप राजन

ऋषि सिंह ने जहां इंडियन आइडल की ट्रॉफी अपने नाम की, तो वहीं देबोस्मिता रॉय फर्स्ट रनरअप रही दोनों के बीच में काफी कड़ा मुकाबला देखने को मिला। लेकिन वोटिंग और जजों के जजमेंट के अनुसार ऋषि सिंह को इंडियन आइडल 13 का विनर चुना गया। गौरतलब है कि इस खिताब को जीतने के बाद एक कार के साथ ही बड़ी प्राइज मनी भी मिलती है।

google news follow button

DeepMeena
DeepMeenahttps://viralsandesh.com/author/deepmeena/
मीडिया क्षेत्र में 5 सालों का अनुभव प्राप्त है। शुरुआती दौर में नवभारत न्यूज़ पेपर और लोकस्वामी न्यूज़ पेपर में कार्य किया। यहां से कंटेंट का नॉलेज लेने के बाद इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कुछ समय तक रिपोर्टिंग की। रिपोर्टिंग का नॉलेज लेने के बाद खबर मध्यप्रदेश और घमासान डॉट कॉम में कंटेंट राइटिंग का काम किया। वहीं विगत 3 वर्षों से निरंतर viralsandesh.com के लिए कंटेंट राइटिंग का काम कर रहा हूं, जिसमें वायरल खबरें, लेटेस्ट खबरें, बॉलीवुड खबरें, स्पोर्ट्स खबरें, ऑटोमोबाइल खबरें, टेक्निकल खबरें आदि खबरों पर लिखने का कार्य कर रहा हूं

Related Articles

Stay Connected

340,719FansLike
3,667FollowersFollow
20FollowersFollow

Latest Articles