Rishabh Pant Car Accident: भारतीय क्रिकेट टीम के धुआंधार खिलाड़ी ऋषभ पंत जो कि अपनी दमदार बल्लेबाजी के साथ ही अपनी विकेटकीपिंग और अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं का विषय बने रहते हैं। हाल ही में उनको लेकर एक चौकाने वाली खबर सामने आई है। बता दें कि खिलाड़ी का आज सुबह दिल्ली से रुड़की अपने होमटाउन जाते वक्त एक्सीडेंट हो गया जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आई है।

बता दें कि एक्सीडेंट के बाद आनन-फानन में ऋषभ पंत को देहरादून के अस्पताल में एडमिट किया गया है। जहां से उनकी दिल दहलाने वाली तस्वीरें भी सामने आई है। उनकी एक्सीडेंट की खबर सामने आने के बाद से उनके चाहने वाले लगातार सोशल मीडिया पर उनकी तबीयत की अपडेट ले रहे हैं। इतना ही नहीं भारतीय क्रिकेटरों ने भी इस हादसे के बाद संकोच जताया है।
Rishabh Pant Car Accident: देहरादून के Max Hospital में भर्ती कराए गए ऋषभ पंत, विंड स्क्रीन तोड़कर बचाई जानhttps://t.co/gdBoW93XBT#rishabhpantaccident #rishabhpantcaraccident #rishabhpant #cricketerrishabhpantaccident #cricketerrishabhpantcaraccident pic.twitter.com/UtV7ZrejMH
— Shubham Yadav (@Shubham83610285) December 30, 2022
हालिया रिपोर्ट के अनुसार ऋषभ पंत को किसी भी तरह की कोई गंभीर चोटें नहीं आई है। लेकिन उनकी पीठ में गंभीर चोटें आई है, साथ ही उनके पैर के लिगामेंट में भी फ्रेक्सचर पाया गया है। एक्सीडेंट इतना ज्यादा भीषण था कि उनकी मर्सिडीज कार स्पॉट पर ही जलकर पूरी तरह से खाक हो गई। इतना ही नहीं इस भीषण हादसे के बाद ऋषभ पंत को कार के कांच तोड़कर बाहर निकाला गया।