IND vs PAK Match : कप्तान रोहित शर्मा ने खिलाड़ियों को नहीं बल्कि इन्हें दिया टीम के जीत का श्रेय, बोले-आज इनके वजह से ही हम पाकिस्तान को हरा…..

Photo of author

By Jyoti Mishra

IND vs PAK Match

IND vs PAK Match : भारत और पाकिस्तान के बीच मैच कोलंबो में लगातार बारिश के बाद भी पूरा हो गया। यह महा मुकाबला रद्द नहीं हुआ बल्कि दो दिनों तक चला और इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह से हरा दिया। हालांकि आप देख सकते हैं कि जब भी बारिश हो रही थी तो ग्राउंड में लगातार कर लेकर क्रिच को ढक रहे थे।

New WAP

IND vs PAK Match में दिखा ग्राउंड्समैन का कमाल

ग्राउंडमैन के लगातार दो दिनों तक मेहनत के बिना यह मैच पूरा नहीं हो पता। ग्राउंड के इतना गीला होने के बाद भी मैच पूरा हो पाया यह बहुत बड़ी बात थी। ग्राउंडमैन ने फोम, पंखे लगभग सभी चीजों का इस्तेमाल किया ताकि ग्राउंड को सुखाया जा सके। बता दे की ग्राउंडमैन के इन मेहनत के लिए सिर्फ पब्लिक नहीं नहीं बल्कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी उन्हें काफी शाबाशी दी।

रोहित शर्मा ने ग्राउंडमैन के लिए कह दी बड़ी बात

भारतीय टीम के कप्तान ने इंटरव्यू में ग्राउंडमन की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि इस बात से हम सभी बाकी बहन की कितना मुश्किल काम है रोहित शर्मा ने यह भी कहा कि हम बस मैदान में उतरना चाहते थे कुछ गेम टाइम चाहते थे। बहुत से खिलाड़ियों को यह नहीं मिला। यह केवल ग्राउंडमन के महान प्रयास की वजह से ही हो पाया है। उन्होंने कहा कि पूरी टीम के तरफ से उन्हें हम धन्यवाद करते हैं।

Also Read : Ind-Pak के महामुकाबले से पहले विराट कोहली ने दिया बड़ा बयान, पाकिस्तानियों का सामना करने के लिए हमें….

New WAP

KL RAHUL ने भी ग्राउंडमैन की जमकर की तारीफ

पाकिस्तान के खिलाफ राहुल ने भी काफी अच्छा मैच खेला लेकिन मैच के बाद उन्होंने भी जमकर ग्राउंड्समैन की तारीफ की। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर किया और लिखा कि”ग्राउंड्समैन यानी कि इन अद्भुत लोगों को हमारी जीत का श्रेय जाता है। उनके वजह से ही मैच पॉसिबल हो पाया है। उन्होंने लिखा कि इस कड़ी मेहनत और डेडीकेशन के लिए धन्यवाद।

google news follow button