Renault Kwid Triber : मार्केट में धमाल मचाने आई रेनॉल्ट की लिमिटेड एडिशन KWID, ब्लैक एडिशन में देगी Tata, और Hyundai को टक्कर

Photo of author

By Tejasvini Sukla

Renault Kwid Triber black adition

Renault Kwid Triber : रेनॉल्ट ने आज भारत में धमाल मचाने के लिए क्विड काइगर और ट्राइबर का ब्लैक एडिशन लॉन्च हुआ है। भारतीय बाजार में दूसरी कंपनियों के द्वारा अपनाए गए चालान के बाद अब रेनॉल्ट में आज अपने Kwid, Triber और Kiger का ब्लैक एडिशन मार्केट में लाया गया है। कंपनी के द्वारा अपने ब्लैक एडिशन का नाम अर्बन नाइट रखा गया है। कंपनी के द्वारा आज से इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है।

New WAP

Tata, Hyundai और Maruti को टक्कर देगा Renault Kwid Triber

त्यौहारी सीजन में रेनॉल्ट इंडिया के द्वारा भारत के बाजार में Kwid, Triber और Kiger का लिमिटेड एडिशन अर्बन नाइट को मार्केट में उतार दिया गया है। भारतीय बाजार में टाटा मोटर्स हुंडई और मारुति सुजुकी ने पहले ही अपने कई ब्लैक एडिशन को मार्केट में उतारा है। भारत के बाजार में ब्लैक एडिशन का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है जिसको देखते हुए अब कंपनी के द्वारा Kwid, Triber और Kiger द ब्लैक एडिशन उतर गया है।

Nexon Facelift में मिल रहा है 360 डिग्री कैमरा

Reno के द्वारा भारत में अपनी कारों का एक लिमिटेड एडिशन अर्बन नाइट वजन को 7000 से ₹15000 के प्रीमियर पर लॉन्च किया गया है। बता दे की अर्बन नाइट अपने बेहद ही अच्छे क्वालिटी के साथ उतारा गया है। ट्राइबर को 14,999 रुपये के प्रीमियम पर पेश कर रही है।

यह भी पढ़ें : मात्र 450 रुपए खर्च करके घर ले जाएं Maruti Suzuki Dzire, कंपनी दे रही है धमाकेदार ऑफर, जाने कैसे उठाएं इसका लाभ

New WAP

अर्बन नाइट लिमिटेड एडिशन में कंपनी 300 यूनिट करेगी पेश

बता दे कि Renault का नया अर्बन नाइट डार्क एडिशन 300 यूनिट तक ही सीमित रहने वाला है। बता दे की तीनों कर को मिलाकर 900 यूनिट ही मार्केट में लाया जाएगा। बता दे कि यह सब के लिए उपलब्ध नहीं होगा बल्कि कुछ लोगों के लिए उपलब्ध होगा।

google news follow button