नट्टू काका को याद कर भावुक हुए गड़ा इलेक्ट्रॉनिक के मालिक, वीडियो साझा कर दी श्रद्धांजलि

Follow Us
Share on

कॉमेडियन शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से घर-घर में बड़ी पहचान बनाने वाले नट्टू काका उर्फ घनश्याम नायक अब हमारे बीच मौजूद नहीं है। लेकिन उन्होंने अपनी 67 साल की उम्र में काफी बड़े काम किए जिसके लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में वे 13 सालों से नट्टू काका का किरदार निभा रहे थे। उन्होंने इस किरदार को अमर बनाया है। उनके काम के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा।

New WAP

shekhar gadiyar gada electronics

नट्टू काका ने टीवी सीरियल के अलावा बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी काम किया था। वे इंडस्ट्री के पुराने और मंजे हुए खिलाड़ी थे। लेकिन उनके इस तरह चले जाने का गम सभी को है। आज भी उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से याद किया जाता है। आपने नट्टू काका को हमेशा जेठालाल से अपनी और बाघा की सैलरी बढ़वाने को लेकर बहस करते हुए देखा होगा। नट्टू काका ज्यादातर शो में गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स में काम करते हुए दिखाई देते थे।

shekhar gadiyar gada electronics nattu kaka

New WAP

आप जानकारी के लिए बता दें कि मुंबई के खार इलाके में एक दुकान मौजूद है जिसका नाम गड़ा इलेक्ट्रॉनिक है बताया जाता है कि हर दुकान पहले किसी और नाम से चला करती थी लेकिन जब से तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की शूटिंग इस दुकान में होना चालू हुई है उसके बाद से दुकान का नाम गड़ा इलेक्ट्रॉनिक है वह दुकान के संचालक ने नट्टू काका को खास रूप में श्रद्धांजलि दी है इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shekhar Gadiyar (@shekhargadiyar)

खबरों के अनुसार इस दुकान के मालिक का नाम शेखर गडियार हैं। जो आज इस दुकान को गड़ा इलेक्ट्रॉनिक के नाम से ही चलाते हैं इतना ही नहीं इसमें तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की शूटिंग भी होती है उन्होंने कहा कि नटू काका की दुकान की काफी यादें जुड़ी हुई है उन्होंने वीडियो साझा करते हुए लिखा है कि आपको बहुत ज्यादा मिस करते हैं लड्डू काका, बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे खूब पसंद भी किया जा रहा है।


Share on