आईपीएल में अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग को जीत दिलवाने के बाद से ही रविंद्र जडेजा काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बने हुए हैं। उन्हें विश्व का सबसे शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी माना जाता है जो बल्ले और गेंद दोनों से ही काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आते हैं।
बता दें कि 2 गेंदों पर 10 रन बनाकर रविंद्र जडेजा ने अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग को जीत दिलवाई और गुजरात को हार का सामना करना पड़ा। मैच जीतने के बाद पूरी टीम जश्न मना रही थी। ऐसे में रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा पूरा संस्कारी ग्रुप में साड़ी पहनकर मैदान पर पहुंची और सबसे पहले अपने पति रविंद्र जडेजा के पैर छुए जिसके बाद से ही रिवाबा खूब सुर्खियों में बनी हुई है
हालांकि अपने राजनीतिक करियर की वजह से रविंद्र जडेजा की पत्नी वैसे ही चर्चाओं में रहती है। लेकिन उनका संस्कारित रूप देखकर सभी उनकी तारीफ कर रहे हैं। ऐसे में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि अपने पति की तरह रिवाबा भी मैदान पर क्रिकेट खेलती ही नजर आ रही है। उनके हाथ में बल्ला दिखाई दे रहा है और शॉट मारती हुई दिखाई दे रही है।