करवा चौथ को अंधविश्वास बताकर विवादों में घिरीं Ratna Pathak Shah, गुस्सैल महिलाओं ने लगाई लताड़, कहा- तुम हो कौन, क्या हो?

Follow Us
Share on

Ratna Pathak Shah Karva Chauth: फिल्मी सितारों को एक कलाकार से हटके लोगों का आइटम भी माना जाता है जिस तरह से उनकी फैन फॉलोइंग देखने में आती है उनकी कही हुई बातें भी लोगों को काफी हद तक अट्रैक्ट करती हुई नजर आती है। लेकिन कई बार कलाकार कुछ ऐसे बयान भी दे देते हैं। जिसकी वजह से लोगों की भावनाओं को भी आहत होता है। कुछ ऐसा ही हाल ही में जानी-मानी बॉलीवुड अदाकारा रत्ना पाठक जो कि नसीरुद्दीन शाह की पत्नी है उन्होंने अपने बयान में कहा है जिसके बाद से ही वे सुर्खियों में बनी हुई है।
ratna pathak shah karva chauth 1
photo by google

बता दें कि हाल ही में उनका एक इंटरव्यू काफी ज्यादा चर्चाओं में चल रहा है इस दौरान उन्होंने प्रतिवर्ष महिलाओं द्वारा किए जाने वाले उपवास करवाचौथ को लेकर काफी कुछ कह दिया है। दरअसल, हिंदू सभ्यता के अनुसार महिलाएं पूरे दिन भूखे प्यासे अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत करती है। ऐसे में रत्ना पाठक का यह बयान काफी ज्यादा विवादों की और जाता हुआ नजर आ रहा है। गौरतलब है कि ज्यादातर महिलाएं करवा चौथ का व्रत रखती है अपने पति की लंबी उम्र के लिए।

New WAP

ऐसे में पिंकविला से साक्षात्कार के दौरान उन्होंने करवा चौथ के व्रत को लेकर काफी कुछ रहा है उन्होंने कहा कि एक बार उनसे भी किसी ने क्वेश्चन किया था कि आप अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत करती हो या नहीं? इस सवाल का जवाब देते हुए रत्ना पाठक ने कहा कि अजीबोगरीब जवाब दिया उन्होंने स्पष्ट कहा कि वे कोई पागल नहीं है जो ऐसा करेंगी? उन्होंने इसे भयानक बताया है बता दे कि आज के समय में पढ़ी-लिखी सभी महिलाएं करवा चौथ का व्रत रखती है।
ratna pathak shah karva chauth 2गौरतलब है कि इस व्रत को रखने के लिए महिलाओं को काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है क्योंकि दिन भर उन्हें भूखे प्यासे रहना पड़ता है, और रात को चंद्रमा निकलने के बाद अपने पति का चेहरा देखने के बाद ही उपवास छूटता है। यह सब महिलाएं अपनी पति की सलामती और लंबी उम्र और उनके अच्छे भविष्य के लिए करती है। लेकिन रत्ना पाठक के इस बयान के बाद महिलाओं की श्रद्धा आहत हुई है इस वजह से वह विवादों में घिरती हुई नजर आ रही है।

रत्ना पाठक ने आगे कहा कि आज हम 21वीं सदी में आ चुके हैं लेकिन आज के समय में भी इन पुरानी बातों को लेकर चल रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा है कि इसको शिक्षित महिला भी पहले की तरह ही करती हुई नजर आती है। आपको बता दें कि रत्ना पाठक का यह बयान पुराना है। लेकिन जो इन दिनों काफी ज्यादा चर्चाओं में बना हुआ है। जिसकी वजह से एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई है। रत्ना पाठक की बात की जाए तो विवादों से उनका पुराना नाता रहा है।
ratna pathak shah karva chauth 4इतना ही नहीं उन्होंने इस दौरान भारतीय सभ्यता को सऊदी अरब से कंपेयर करते हुए कहा है कि हम धीरे-धीरे उनके जैसा बनने की ओर चल पड़े हैं। आपको बता दें कि रत्ना पाठक का बिना सोचे समझे दिया गया या बयान महिलाओं को भी बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है और उन्होंने भी रत्ना पाठक को जमकर लताड़ लगाई है। महिलाओं का कहना है कि आप भी एक महिला हो और इस बात को अच्छे से समझती हो कि महिलाएं उपवास क्यों करती है।


Share on