Ranu Mandal Viral Video: रानू मंडल आवाज को नहीं जानता कभी अपनी सुरीली आवाज से रेलवे स्टेशन पर दो वक्त की रोटी के लिए लोगों को गाना सुनाने वाली रानू मंडल रातों-रात सोशल मीडिया के माध्यम से मनोरंजन जगत की जानी-मानी सिंगर भी बन चुकी है। हालांकि उनका यह सफर ज्यादा लंबे समय तक नहीं चल सका और रानू मंडल एक बार फिर अपनी उसी जिंदगी में लौट चुकी है।
लेकिन उन्होंने मनोरंजन जगत में कदम रखने के बाद हिमेश रेशमिया जैसे पॉपुलर सिंगर कंपोजर के साथ में काफी शानदार गाने गाए हैं, जो आज भी चर्चाओं का विषय बने रहते हैं। रानू मंडल उन खुशकिस्मत लोगों में से रही है। जिन्हें रातों रात बड़ी लोकप्रिया हासिल की लेकिन कहीं ना कहीं उनका ही ईगो उन्हें वापिस अर्श से फर्श पर ले आया है।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
गौरतलब है कि रानू मंडल चाहे पहले जैसी जिंदगी आज जी रही हो लेकिन आज भी सोशल मीडिया पर वहां चर्चाओं में रहती है। ऐसे में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपने बेटे के उम्र के लड़के के साथ में रोमांटिक गाना गुनगुनाती हुई नजर आ रही है। इस दौरान रानू मंडल मोटरसाइकिल पर बैठी हुई दिखाई दे रही है। इतना ही नहीं रानू मंडल के साथ नजर आने वाला लड़का भी उनके साथ ताल से ताल मिला था हुआ नजर आ रहा है।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद से ही काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं वीडियो में देखा जा सकता है कि रानू मंडल काफी सिंपल नजर आ रही है। रितिक रोशन के गाने को गुनगुनाने की कोशिश कर रही है। इस वीडियो को पसंद करने के साथ ही लोग एक बार फिर रानू मंडल को ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं और कह रहे हैं कि अब तुम्हारा दौर गया।