Rani Mukherji Visit Golden Temple: रानी मुखर्जी बी-टाउन का जाना माना नाम है वह पिछले कई दशकों से बॉलीवुड इंडस्ट्री का हिस्सा रही है इस दौरान उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया। आज भी अपनी दमदार अदाकारी के लिए पहचानी जाती है। रानी मुखर्जी खूबसूरती के मामले में भी दिग्गज अभिनेत्रियों को पीछे छोड़ दी है।
ऐसे में हाल ही में उनकी एक फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। जिसको लेकर अभिनेत्री सुर्खियों में है। हालांकि उनकी फिल्म ज्यादा कमाल तो नहीं कर पाई। लेकिन रानी मुखर्जी की एक्टिंग को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। रानी मुखर्जी ने लंबे समय बाद किसी फिल्मों में अपनी अदाकारी दिखाई है।
फिल्म रिलीज के दौरान अभिनेत्री गोल्डन टेंपल मत्था टेकने के लिए पहुंची। इस दौरान की कई तस्वीरों को उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया। जिसमें देखा जा सकता है कि ट्रेडिशनल लुक में रानी मुखर्जी नजर आ रही है और हाथ जोड़े उनकी तस्वीर सामने आई है। उन्होंने पिंक कलर का सूट पहना है आंखों पर बड़ा सा चश्मा लगाया है।
गोल्डन टेंपल का दीदार करने के दौरान उनके चेहरे पर एक अलग ही स्माइल देखने को मिल रही है। रानी मुखर्जी अपने समय की बेहतरीन एक्ट्रेस रही है उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के तमाम दिग्गज कलाकारों के साथ में काम किया है। एक से बढ़कर एक किरदार पर्दे पर निभाए। हालांकि उनकी यह फिल्म उनके चेहरे के मुताबिक ज्यादा रिस्पांस नहीं कर रही है।