शादी होते ही दिखी Ranbir Kapoor की बेवफाई, Karan Johar की पार्टी में खूबसूरत पत्नी को छोड़ मां के साथ पहुंचे, फैंस ने सुनाई खरी-खोटी

Photo of author

By DeepMeena

ranbie neetu withour Alia in ranbir

फिल्मी गलियारों में इन दिनों करण जौहर के जन्मदिन पर हुई आलीशान पार्टी की चर्चाएं जोर शोर से चल रही है। इस पार्टी में बॉलीवुड इंडस्ट्री से लगाकर छोटे पर्दे के कई दिग्गज कलाकार शिरकत करते हुए नजर आए थे। एक ही छत के नीचे बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियां इंजॉय करती हुई नजर।

New WAP

इस पार्टी में कई जाने-माने चेहरे अपनी पत्नियों के साथ में भी पहुंचे। लेकिन रणबीर कपूर जिन्होंने हाल ही में खूबसूरत अभिनेत्री आलिया भट्ट के साथ शादी की है वे उन्हें छोड़ उनकी मां नीतू कपूर के साथ इस जन्मदिन पार्टी में पहुंचे थे। रणबीर कपूर को इस तरह मां के साथ देख कर आलिया भट्ट के चाहने वाले काफी ज्यादा निराश नजर आए।

जबकि विक्की कौशल की अपनी नई नवेली दुल्हनिया कैटरीना कैफ को लेकर इस पार्टी में पहुंचे थे। बता दें कि इस दौरान रणबीर कपूर काफी शानदार आउटफिट में अपनी एंट्री मारते हुए नजर आए इतना ही नहीं उनकी मां नीतू कपूर में वाइट कलर की ड्रेस पहनी हुई थी जिसमें में भी काफी खूबसूरत दिखाई दे रही थी।

ranbir neetu kapoor karan johar

दोनों मां-बेटे इस पार्टी में शिरकत कर काफी खुश नजर आ रहे थे। लेकिन उनके साथ आलिया भट्ट नजर नहीं आई ऐसे में फैंस में रणबीर को काफी खरी-खोटी सुनाई है। फैंस का कहना है कि ऐसे मौके पर पत्नी को ले जाना चाहिए। लेकिन ये तो मां के साथ पहुंच गये। बता दें कि शादी के बाद से ही दोनों की जोड़ी हमेशा चर्चाओं में रहती है। लेकिन इस तरह रणबीर कपूर के आलिया को ना ले जाने से फैंस नाराज हैं इस दौरान का वीडियो वायरल हो रहा हैं।

New WAP

google news follow button