31 C
Mumbai
Wednesday, March 22, 2023
spot_img

Raju Shrivastav: जाने कैसे ‘सत्य प्रकाश’ से ‘राजू श्रीवास्तव’ बने कॉमेडियन, जॉनी लीवर को मानते थे अपना गुरु!

Raju Shrivastav: कॉमेडी की दुनिया के बेताज बादशाह कहलाने वाले राजू श्रीवास्तव आज हमारे बीच मौजूद नहीं है। बता दें कि उन्होंने आज 58 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स अस्पताल में अपनी अंतिम सांसे ली। राजू श्रीवास्तव पिछले 40 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे 10 अगस्त को अचानक उन्हें जिम में एक्सरसाइज के दौरान अटैक आया जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

New WAP

raju shrivastav died 1

बता दें कि अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद से ही राजू श्रीवास्तव की स्थिति काफी ज्यादा नाजुक बनी हुई थी और लगातार डॉक्टरों ने बचाने का प्रयास कर रहे थे। हालांकि बीच में उनकी तबीयत कुछ हद तक रिकवर भी हुई थी। लेकिन उन्हें फिर वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। राजू श्रीवास्तव अपनी कॉमेडी के लिए दुनिया भर में पहचाने जाते थे। उन्होंने गजोधर भैया के नाम से काफी लोकप्रियता हासिल की थी।

New WAP

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

कॉमेडियन के निधन की खबर सामने आने के बाद से ही लगातार सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। देश के बड़े राजनेताओं ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है राजू श्रीवास्तव ने बॉलीवुड के कई दिग्गज फिल्मों में काम किया इस दौरान भी उनका कॉमेडी भरा अंदाज ही लोगों को देखने को मिला इतने ही नहीं उन्होंने अपने करियर में छोटे-मोटे मिलाकर काफी काम किए। लेकिन लाफ्टर चैलेंज ने उनके करियर को सफलता की बुलंदियों पर पहुंचाया।

Raju Shrivastav Property 2

बता दें कि बहुत कम लोग इस बात को जानते हैं कि राजू श्रीवास्तव का नाम सत्य प्रकाश था। लेकिन कॉमेडी की दुनिया में कदम रखने के बाद से ही राजू श्रीवास्तव के नाम से उन्हें जाना चाहता है। एक इंटरव्यू के दौरान राजू श्रीवास्तव ने इस बात की जानकारी साझा की थी कि जब वह परेशानियों के दौर से गुजर रहे थे जब उन्हें मशहूर कॉमेडियन और कलाकार जॉनी लीवर से काफी साहस मिलता था। वह एक तरह से जॉनी लीवर को अपना गुरु मानते थे।

Raju Shrivastav Driving Auto

80 के दशक में अपने करियर की शुरुआत करने वाले राजू श्रीवास्तव परेशानियों के दौर में मुंबई में ऑटो रिक्शा भी चलाया करते थे। उन्होंने अपनी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव देखे लेकिन जब उन्होंने सफलता हासिल की उसके बाद लगातार उन्होंने लोगों के बीच में पहचान बनाई उन्होंने कई ऐसे किरदार निभाए हैं। जिसके लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा राजू श्रीवास्तव गजोधर के नाम से हमेशा ही पहचाने जाएंगे।

Stay Connected

273,096FansLike
3,667FollowersFollow
20FollowersFollow
Follow Us on Google Newsspot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!