‘इतनी शक्ति हमें देना दाता’ गाने वाली पुष्पा पगधरे पाई-पाई की मोहताज, ना घर ना खाने को रोटी

Follow Us
Share on

मनोरंजन दुनिया से जुड़े बहुत से कलाकार आज ऐसे हैं जो कभी अपने जमाने में काफी नामचीन और फेमस हुआ करते थे लेकिन बदलते समय के साथ इन कलाकारों की किस्मत भी लगातार बदलती चली गई, आए दिन ऐसे बहुत से मामले देखने में आते हैं जिनमें मनोरंजन दुनिया में अपने काम से कुछ बड़ा करने वाले कलाकार आज पाई पाई को मोहताज है। आज उनकी सुध लेने वाला भी कोई नहीं है जिन्होंने एक समय अपना अहम योगदान दिया था।

New WAP

Pushpa Pagdhare singer 1

आज हम एक ऐसे ही संगीतकार की बात करने जा रहे हैं जिनके द्वारा गाया हुआ गाना आज भी लोगों की जुबां पर बना हुआ रहता है। लेकिन इतनी ज्यादा मशहूर होने के बाद भी इन्हें आज वाईफाई का मोहताज होना पड़ रहा है। दरअसल आज हम इस आर्टिकल में आपको पुष्पा पगधरे के बारे में बताने जा रहे हैं। जो आज काफी परेशानियों से अपना जीवन यापन कर रही है। पुष्पा के जीवन में एक समय ऐसा था जब उन्होंने फिल्म ‘अंकुश’ में ‘इतनी शक्ति हमें देना दाता मन का विश्वास कमजोर हो ना’ गीत गाया था जो आज भी लोगों की जुबां पर बना हुआ रहता है।

इतना ही नहीं इस गाने को ज्यादातर स्कूलों में प्रार्थना के तौर पर गाया जाता है। लेकिन इतने सुंदर गीत को गाने वाली पुष्पा आज काफी ज्यादा परेशानियों से गुजर रही है बता दें कि उनके पास रहने के लिए भी अच्छी व्यवस्था नहीं है इतना ही नहीं उन्हें आज पाई पाई के लिए मोहताज होना पड़ रहा है अपनी बुरी हालत को देखते हुए पुष्पा ने अपने रिश्तेदारों से मदद मांगी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुष्पा को सरकार की और से 3150 रुपए हर महीना दिया जाता है। लेकिन इतनी छोटी रकम से आज के समय में गुजारा हो ना काफी मुश्किल है इतना ही नहीं यह रकम भी समय पर नहीं मिल पाती है।

New WAP

आज पुष्पा इस लायक भी नहीं है कि वह कोई दूसरा काम कर सके क्योंकि आज वे 80 साल की हो चुकी है। इतना ही नहीं पुष्पा ने अपने करियर में जितने भी म्यूजिक कंपनियों के साथ में काम किया उनमें से एक ने भी उन्हें आज तक रॉयल्टी के नाम पर 1 रूपए भी नहीं दिया है। वही अपनी बेबसी और लाचारी के लिए पुष्पा का कहना है कि सरकार भी उन जैसे कलाकारों की और ध्यान नहीं देती है। आज उनका जीवन दूसरों के सहारे ही चल रहा है उनके कुछ रिश्तेदार है जो समय पर आकर उनकी देखभाल कर लेते हैं आज 80 साल की पुष्पा माहिम की मच्छीमार कॉलोनी में रहती हैं।

अपने करियर में कई हिट सॉन्ग देने वाली पुष्पा ने कहा कि उन्हें आज तक किसी भी म्यूजिक कंपनी की तरफ से रॉयल्टी के नाम पर 1 रूपए भी नहीं दिया गया है यदि उन्हें रॉयल्टी का पैसा भी मिलता रहता तो उनका जीवन इस तरह तंगहाली में नहीं गुजरता और उन्हें दूसरों की मदद नहीं लेनी पड़ती। पैसा तो दूर की बात म्यूजिक कंपनियों से संबंधित लोगों ने पुष्पा से उनके हालचाल के बारे में भी आज तक संपर्क नहीं किया है। एक समय था जब उन्होंने मोहम्मद रफी जैसे बड़े गायक के साथ अपनी आवाज दी थी लेकिन आज उन्हें सब भुला चुके हैं।

जिस समय पुष्पा ने अपना करियर शुरुआत किया था उस समय एक गायक को बहुत कम पैसे मिला करते थे यदि आज की बात की जाए तो एक ही गाने के लिए संगीतकारों को लाखों करोड़ों रुपए मिल जाते हैं जिसमें ही उनका जीवन का गुजारा हो जाता है लेकिन पहले ऐसा नहीं था। पुष्पा द्वारा गाया गाना ‘इतनी शक्ति हमें देना दाता’ रिलीज होने के बाद से ही हिट रहा है जिसे आज भी गुनगुनाए जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं इतने हिट गाने को देने वाली पुष्पा को इस गाने के लिए केवल 250 रूपए फीस मिली थी।

पुष्पा को सरकार द्वारा भी किसी भी तरह की कोई बड़ी मदद नहीं मिली है वह बताती है कि साल 1989 के दौरान पुष्पा ने अपने लिए सरकार के सामने एक घर की मांग रखी थी लेकिन यहां आज तक अधूरी है पिछले 32 सालों में सरकार की और से ऐसा कोई भी जवाब नहीं आया है ताकि उन्हें घर मिल सके। समय गुजरने के साथ लोग पुराने लोगों को धीरे धीरे बोलना चालू कर देते हैं चाहे वह कलाकार हो या बड़ा राजनेता इसका सीधा साधा उदाहरण आप पुष्पा को समझ सकते हैं।

यदि उनके द्वारा गाया हुआ गीत आज के समय में गाया जाता तो यहां उन्हें रातोंरात करोड़पति और सुपरस्टार बना देता लेकिन अपने जमाने से आज तक लोगों की जुबां पर रहने के बावजूद भी किसी को इस गाने को गाने वाले कलाकार की याद नहीं आई।


Share on