फिल्मी दुनिया के सितारों की लव लाइफ किसी फिल्म की लव स्टोरी से कम नहीं होती जहां इंटरवल के पहले की कहानी कुछ अलग होती है और उसके बाद की कहानी कुछ और यह हम आपको इसलिए बता रहे हैं कि इस खबर से अब हम आपको रूबरू करवाने जा रहे हैं वहां कुछ ऐसी ही दिखाई दे रही है। बता दें कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की जोड़ी को काफी परफेक्ट माना जाता है। लेकिन हाल ही में दोनों को लेकर एक खबर काफी तेजी से वायरल हो रही है।
सभी लोगों की पहली पसंद बनी या जोड़ी अब लोगों की जुबां पर बनी हुई है और कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों ही जल्द अलग होने वाले हैं हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो आने वाला समय ही बता पाएगा लेकिन जिस तरह से दोनों के बीच में सोशल मीडिया माध्यम से लोगों को हिंट मिली है ऐसे में तो यही समझा जा रहा है कि दोनों के बीच में अभी कुछ ज्यादा ठीक नहीं चल रहा है। हमेशा ही अपनी वीडियो और फोटो को लेकर चर्चाओं में बनी रहने वाली प्रियंका चोपड़ा अब अपने तलाक की खबरों को लेकर चर्चाओं में बनी हुई है।
तलाक को लेकर अटकले तेज
View this post on Instagram
सब कुछ ठीक चल रही है इस लव स्टोरी में यह टर्निंग प्वाइंट लोगो जब देखने को मिला जब अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने पति के नाम सरनेम को हटा दिया। इसके बाद से ही दोनों के रिश्ते को लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे हैं अब तो यह खबर भी सोशल मीडिया के माध्यम से तेजी से वायरल हो रही है दोनों एक दूसरे से अलग हो जाएंगे। यह खबर सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर तेजी से दोनों के रिश्ते को लेकर चर्चाएं चल रही है।
I smell something going on with nick and priyanka – and I said it when he was filming jersey boys in Cleveland. His whole family here minus his wife.. FISHY
— megan (@MeganKraemer) November 21, 2021
Well pic.twitter.com/lX3XHqprwU
— 👄 (@AdayAve) November 21, 2021
हालांकि दोनों की तरफ से अभी तक चल रही है खबरों को लेकर कोई भी बयान सामने नहीं आया है लेकिन जिस तरह से प्रियंका चोपड़ा ने अचानक ही अपने पति के सरनेम को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से हटा दिया ऐसे में सभी के मन में यही सवाल उठ रहे हैं कि उन्होंने जिस तरह से इस कदम को उठाया ऐसा माना जा सकता है कि दोनों के बीच में अभी रिश्ते काफी ज्यादा अच्छे नहीं चल रहे हैं।