Preity Zinta Cooking Food On Chulha : बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा इन दिनों अपने परिवार के साथ हिमाचल की सैर पर हैं, जहां से वहां अपने से जुड़ी हर एक एक्टिविटी को सोशल मीडिया के माध्यम से अपने चाहने वालों के बीच में शेयर करती हुई नजर आ रही है। कुछ दिनों पहले ही प्रीति जिंटा ने तस्वीरों को शेयर किया था। जिसमें वह अपने पति और बच्चों के साथ में मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंची थी।
इस दौरान प्रीति जिंटा को ट्रेडिशनल लुक में देखा गया था ऐसे में अब हाल ही में प्रीति जिंटा ने कुछ तस्वीरों को और शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि वह पहाड़ी लुक में गांव के चूल्हे पर खाना बनाती हुई नजर आ रही है। उनका देशी अंदाज लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। देसी लुक की तस्वीर करते हुए अभिनेत्री ने बताया है कि वह पुरानी यादों को ताजा कर रही हैं।
Preity Zinta Channels Her Inner Pahadi Spirit As She Lights Chulha at Shimla Home#himachalvibes #himachaltourism #MumbaiIndians pic.twitter.com/XMBoCrE77P
— Niyati Bhaluni (@niyatiplans) May 13, 2023
वायरल हो रही तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अदाकारा ने सलवार सूट पर स्वेटर पहनी है। इतना ही नहीं उन्होंने अपने सिर पर ढाठू भी बांदा हुआ है, इस दौरान प्रीति जिंटा चूल्हे में रॉड के माध्यम से फूंक देती हुई नजर आ रही हैं। उन्होंने तस्वीरों को शेयर करते हुए। अपनी पुरानी यादों तो संजोया है। एक्ट्रेस बचपन में हिमाचल आया करती थी।
एक्ट्रेस की तस्वीरों पर फैन्स खूब प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं, लाइमलाइट से दूर रहने के बाद भी प्रीति जिंटा की लोकप्रियता काफी ज्यादा देखने को मिलती है। उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों के साथ ही क्रिकेट में भी हाथ आजमाया है। वह अपनी टीम किंग इलेवन पंजाब का सपोर्ट करते हुए उन्हें मैदान में भी देखी जाती है। लेकिन इन दिनों वह हिमाचल की शेर पर है।