पहली बार सामने आई E-Luna की तस्वीरें, बिना पैडल के होगा इलेक्ट्रिक अवतार और कीमत मात्र फ़ोन जितनी

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

E-Luna Photo Price Reveal

Kinetic Electric Luna : आज से दो दशक पहले हर घर की पहली पसंद थी काइनेटिक लूना लेकिन समय के साथ साथ यह भारतीय घरों से दूर होती चली गई। लेकिन एक बार फिर काइनेटिक लूना ने उड़ान भरी है और अपने इलेक्ट्रिक रूप में आने वाली है। कुछ दिनों पहले ही कंपनी की सीईओ सुलज्जा फिरोदिया मोटवानी (Sulajja Firodia Motwani) ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी थी। उनके ट्वीट के बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि जल्द ही इसका फोटो सामने आएगा। हालांकि फोटो रिवील करने वाले bikewale ने जो फोटो लिया है उसमें यह पुराने अवतार में ही नजर आ रही है।

New WAP

काइनेटिक लूना में पुराने मॉडल की अपेक्षा कुछ बदलाव तो नजर आ रहे हैं लेकिन पहले की ही तरह यह काफी सिंपल बनाई गई है। इसके फ्रंट में एलईडी लाइट दिखाई दे रही है जबकि स्टोरेज स्पेस के लिए टीवीएस एक्सएल 100 जैसा ही स्थान दिया गया है और बैठने के लिए स्प्लिट सीट का उपयोग किया गया है। सबसे बड़ी बात यह है कि पुरानी लूना की बजाय नई इलेक्ट्रिक लूना (Electric Luna) में पैडल नहीं दिए गए हैं जिससे अब पेडल मारकर चलाने की इच्छा पूरी नहीं कर पाएंगे।

कब शोकेस होगी E-Luna

काइनेटिक ग्रीन एनर्जी एंड पावर सॉल्यूशंस को उम्मीद है कि पुरानी लूना की तरह ही इलेक्ट्रिक लूना भी लोगों को काफी पसंद आएगी। पुरानी लूना में 50 सीसी के इंजन का इस्तेमाल होता था लेकिन इलेक्ट्रिक लूना को लेकर अभी कोई भी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। कंपनी के सीईओ सुलज्जा फिरोदिया मोटवानी (Sulajja Firodia Motwani) के ट्वीट ब्लास्ट फ्रॉम द पास्ट चल मेरी लूना काफी वायरल हो रहा है और उम्मीद है कि जल्द ही वह इलेक्ट्रिक लूना की फोटो को लेकर भी कोई ट्वीट करेंगी।

यह भी पढ़ें : खो गयी या काम नहीं कर रही बाईक की चाबी तो ऐसे करे स्टार्ट, जान ले तरीका जो बचाएगा इस मुसीबत में

New WAP

काइनेटिक ग्रीन एनर्जी एंड पावर सॉल्यूशंस में इलेक्ट्रिक लूना का निर्माण महाराष्ट्र के अहमदनगर में शुरू कर दिया है। कंपनी अभी हर महीने 5000 यूनिट प्रोडक्शन का टारगेट लेकर चल रही है। कंपनी इलेक्ट्रिक लूना (Electric Luna) के लिए एक अलग असेंबली लाइन भी शुरू कर रही है जिसमें नई मशीनों की स्थापना की जा रही है। उम्मीद करते हैं कि अपने नए सेटअप के साथ कंपनी जल्द ही लूना के इलेक्ट्रिक मॉडल को शोकेस करेगी।

यह भी पढ़ें : सचिन तेंदुलकर ने खरीदी 4.18 करोड़ की लक्ज़री SUV, 300 किलोमीटर की स्पीड से दौड़ने में है सक्षम

अभी यह कहना तो जल्दबाजी होगी कि किन फीचर्स के साथ इलेक्ट्रिक लूना (Electric Luna) शोकेस होगी। रिपोर्ट्स की बात माने तो इलेक्ट्रिक लूना अलग-अलग बैटरी पैकेज के साथ लॉन्च की जाएगी जिसमें 50 किलोमीटर से लेकर 150 किलोमीटर रेंज तक की लूना देखने को मिल सकती है। कीमत की बात की जाए तो इलेक्ट्रिक लूना ₹10000 के आसपास हो सकती है कंपनी का लक्ष्य है कि 50,000 ग्राहकों तक 1 वर्ष में इस इलेक्ट्रिक लूना को पहुंचाया जा सके।

google news follow button

Leave a Comment