Featured Phone Demand: Smart Phone छोड़ लोग खरीद रहे पुराने फीचर्ड फ़ोन, बिक्री की वजह सुन चौंक जायेंगे आप

Follow Us
Share on

Featured Phone Demand: आज से कुछ सालों पहले कीपैड वाले फोन प्रचलन में थे लेकिन धीरे-धीरे इनकी जगह स्मार्टफोन ने ले ली। कीपैड फोन आसानी से 2 से 5 हजार तक में उपलब्ध हो जाते थे लेकिन आज स्मार्टफोन लाखों रुपए में भी आने लगे हैं। आज के समय में स्मार्टफोन रखना स्टेटस सिंबल हो गया है जबकि अगर कोई कीपैड फोन यूज करता है तो उसे बड़े ही अजीब नजरों से देखा जाता है। लेकिन एक बार फिर मार्केट में इन कीपैड फोन की डिमांड बढ़ रही है आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताएंगे।

New WAP

Featured Phone Demand in Market 1

आज के डिजिटल युग में स्मार्टफोन हर किसी के पास उपलब्ध है लेकिन फिर भी कई लोग फीचर फोन को भी खरीद रहे हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि यह फोन काफी सस्ते होते हैं जिनका रखरखाव भी शून्य होता है और वही यह फोन 7 से 8 सालों तक बिना किसी खराबी के चलते रहते हैं। यही वजह है कि भारत में इन फोन की डिमांड में एक बार फिर से तेजी आई है।

स्मार्टफोन की तरह ही कीपैड फोन में अपग्रेड हो चुके हैं और इन फीचर फोन में भी आप गाने सुन सकते हैं और गेम खेल सकते हैं। फीचर फोन की कीमत इतनी कम होती है की आम नागरिक के लिए इसे खरीद कर बच्चों को देना आसान होता है और बच्चे भी इन फोन को पसंद कर रहे हैं इसलिए भारतीय बाजार में इनकी मांग बढ़ रही है।

New WAP

शुरुआती कीमत है काफी कम

Featured Phone Demand in Market 2

आप भी अगर इन फोन को खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको बता दें कि सस्ते फीचर फोन 1000 रुपये में आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं। तो आप अंदाजा लगा सकते हैं की खाने पीने की चीजों के मूल्य में आपको एक फीचर फोन मिल सकता है जिसमें वर्तमान जरूरतों के हिसाब से फीचर्स भी उपलब्ध है। इन फीचर फोन का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इनकी बैटरी काफी लंबे समय तक चलती है।

फीचर फोन के लिए लंबे समय तक बैटरी बैकअप देना इसलिए संभव हो पाता है क्योंकि इनका डिस्प्ले कम खपत करता है। फीचर फोन को खरीदने की सबसे बड़ी वजह यह भी है कि यह मजबूती में स्मार्टफोन से कहीं बेहतर होते हैं। यह कितनी भी ऊंचाई से गिर जाएं नुकसान कम ही होता है क्योंकि यह कठोर मटेरियल से तैयार किए जाते हैं। मजबूत होने के बावजूद भी इन फीचर फोन का वजन स्मार्टफोन की तुलना में कम होता है।


Share on