शादी के बाद ससुराल में पायल रोहतगी का सास ने किया जोरदार स्वागत, कलश गिराकर घर में किया प्रवेश, देखें Video

Photo of author

By DeepMeena

Payal Rohtagi Welcome Home after marriage

मनोरंजन दुनिया की जानी-मानी अदाकारा पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) इन दिनों अपनी शादी को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बनी हुई है हर तरफ उनकी और उनके पति संग्राम सिंह (Sangram Singh) की तस्वीर लोग खूब पसंद कर रहे हैं। बता दें कि हाल ही में 9 जुलाई को दोनों ने काफी लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी कर ली शादी के बाद से ही दोनों काफी खुशहाल जिंदगी जीना शुरू भी कर चुके हैं।

New WAP

Sangram Singh Payal Rohtagi Wedding Pics 1

आज दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं। दोनों की जोड़ी को काफी परफेक्ट माना जा रहा है। बता दें कि पायल रोहतगी पहली बार अपने ससुराल पहुंची ऐसे में घर में अंदर आने से पहले ही पायल का भव्य स्वागत किया। गया इतना ही नहीं पूरे रस्मो को निभाते हुए चावल से बने कलश को उन्होंने अपने पेड़ से धड़काया इतना ही नहीं खाली में रखें सिंदूर पर उन्होंने पैर रखते हुए आगे अपने कदम बढ़ाए और सासू मां ने अपनी नई बहू का पूजा के साथ में स्वागत किया।

Sangram Singh Payal Rohtagi Wedding Pics

New WAP

इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। जिसे खुद पायल रोहतगी ने साझा किया है। इस दौरान की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें देखा जा सकता है कि नई नवेली दुल्हनिया का केस अनोखे अंदाज में संग्राम सिंह के घर में स्वागत किया गया है। पायल रोहतगी भी अपने इस तरह के स्वागत के लिए काफी ज्यादा खुश है। पायल ने इस दौरान ट्रेडिशनल लुक अपनाया हुआ था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team Payal Rohatgi (@payalrohatgi)

घर में प्रवेश करते समय पायल ने पीले कलर के चुन्नी डाला हुआ शानदार सूट पहना है। इतना ही नहीं कुछ हो तो ऐसे भी सामने आई है। जिसमें वे दुल्हन के जोड़े में नजर आई मांग में सिंदूर और गले में पति के नाम का मंगलसूत्र भी दिखाई दे रहा है। खबरों की माने तो पायल और संग्राम सिंह है पिछले 12 सालों से एक दूसरे को जानते हैं काफी लंबे समय एक साथ रहने के बाद दोनों ने हाल ही में 9 जुलाई को आगरा में काफी आलीशान तरीके से शादी की हैं।

google news follow button

Leave a Comment