इस महिला टिकट चेकर से ख़ौफ खाते हैं यात्री, जुर्माने में वसूले 1 करोड़ रुपए, बनाया विश्व रिकॉर्ड

Follow Us
Share on

Rosaline Arokia Mary: देश में रेलवे का काफी बड़ा नेटवर्क देखने को मिलता है ट्रेन के माध्यम से लाखों लोग रोजाना ट्रैवल करते हुए नजर आते हैं लेकिन बहुत से यात्री ऐसे भी होते हैं जो कि बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़े जाते हैं ऐसे में उन पर बड़ा जुर्माना लगाया जाता है लेकिन ऐसे यात्रियों को पकड़ने का जिम्मा टिकट चेकर के ऊपर होता है।

New WAP

Rosaline Arokia Mary 1

ऐसे में इन दिनों एक टिकट चेकर काफी ज्यादा चर्चाओं में है, जिन्होंने जुर्माने में 1 करोड़ से ज्यादा रुपए वसूले है। जिसके बाद रेलवे मंत्रालय द्वारा भी महिला टिकट चेकर की सराहना की गई है। इतना ही नहीं उन्होंने इसके साथ एक रिकॉर्ड भी बना दिया है। बता दें कि यहां और कोई नहीं दक्षिणी रेलवे की एक मुख्य टिकट निरीक्षक रोज़लिन अरोकिया मैरी (Rosaline Arokia Mary) है।

Rosaline Arokia Mary 2

New WAP

जो इन दिनों अपने कार्य को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं में बनी हुई है। महिला टिकट चेकर के बारे में जानकारी रेलवे के ट्विटर अकाउंट से शेयर की गई है। जिसमें उन्होंने महिला की कार्यों की जमकर तारीफ की है और बताया गया है कि किस तरह से उन्होंने अपना कर्तव्य निभाते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। यह पोस्ट अब सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है महिला के काम की सराहना हो रही है।


Share on