हिंदी सिनेमा में अभिनेता परेश रावल का भी बड़ा नाम है। उन्होंने फिल्मों में हर तरह की कलाकारी से सभी लोगों का दिल जीता है। परेश रावल ने फिल्मों में कॉमेडी से लेकर नेगेटिव और पॉजिटिव सभी तरह रोल किया है यही कारण रहा है कि फिल्मों में लोगों ने हर रोल में देखना बेहद ही ज्यादा पसंद करते हैं। फिल्मों में उनकी अदाकारी देख लोग उनकी और आकर्षित हो जाते हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री में रहते हुए परेश रावल ने कई बड़ी फिल्मों में काम किया है।
लेकिन आज हम बाबू भैया की लव स्टोरी के बारे में बात करने जा रहे हैं। बता दें कि जिस तरह के रोल उनकी फिल्मों में रहे हैं। उससे ज्यादा इंटरेस्टिंग उनकी लव स्टोरी रही है ऐसा नहीं है कि बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में रहते हुए उनका नाम किसी के साथ नहीं जोड़ा गया हो। लेकिन वे पहले ही अपना दिल किसी और को दे चुके थे। तो चलो आज आपको बताते हैं बाबू भैया की लव स्टोरी के बारे में।

परेश रावल की लव स्टोरी बहुत ही ज्यादा इंटरेस्टिंग है बता दें कि फिल्मों की तरह उनको पहली मुलाकात में ही प्यार हो गया था और इतना ही नहीं उन्होंने यह ठान लिया था कि जब भी शादी करना है इसी लड़की से शादी करना है। लेकिन आप भी जानकर हैरान रह जाएंगे कि उनकी होने वाली पत्नी मिस इंडिया रह चुकी है। दरअसल, परेश रावल ने 1979 मिस इंडिया एक्ट्रेस स्वरूप संपत से साल 1987 में शादी की थी।
बता दें कि परेश रावल की पहली मुलाकात स्वरूप से कॉलेज में पढ़ाई के दौरान हुई थी। यहां अभिनेता ने स्वरूप को पहली बार देखा था। और उन्होंने मन बना लिया था कि उन्हें आगे चलकर स्वरूप से ही शादी करनी है इस बात का खुलासा परेश रावल ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था और भी उन्होंने अपने जीवन से जुड़ी कई सारी बातें इस इंटरव्यू के दौरान बताई थी।

कॉलेज में होगी मुलाकात के बाद दोनों के बीच में दोस्ती हो गई और यह रिश्ता धीरे-धीरे शादी तक पहुंच गया इतना ही नहीं दोनों नहीं साल 1987 में सात फेरे ले लिए अपनी शादी को लेकर स्वरूप संपत ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उस दौरान 9 पंडितों ने मंत्रोच्चार के साथ शादी करवाई थी।
बात की जाए स्वरूप संपत के करियर के बारे में तो उन्होंने अपने पति परेश रावल की तरह कई फिल्मों में काम भी किया है इतना ही नहीं उन्होंने अपना हुनर मॉडलिंग में भी आजमाया तो कई ब्रांड के लिए मॉडलिंग की है। इतना ही नहीं वे बच्चों को एक्टिंग भी सिखाती हैं। अपने कार्यों के लिए प्रधानमंत्री मोदी द्वारा भी उन्हें सम्मानित किया जा चुका है उस दौरान वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे।

एक इंटरव्यू के दौरान स्वरूप ने बताया था कि उन्हें एक्टिंग से काफी ज्यादा लगाव रहा है और परेश रावल भी एक्टिंग में काफी ज्यादा दिलचस्पी रखते थे। यही कारण था कि दोनों एक दूसरे के इतने ज्यादा करीब आ पाए और आगे चलकर दोनों ने शादी कर ली। आज पूरा परिवार खुशहाल जिंदगी बिता रहा है बता दे कि परेश रावल के दो बेटे हैं जिनमें से एक बेटे उनके फिल्मों में डेब्यू भी कर चुके हैं।