Video: जमीन से जुड़े कलाकार है पंकज त्रिपाठी गांव जाते ही भूल जाते हैं शानो शौकत, पिता के साथ करते हैं खेतों में काम

Follow Us
Share on

पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) आज बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इतना बड़ा नाम बन चुका है कि जहां भी उनका नाम सामने आता है लोगों की उत्सुकता उन्हें देखने के लिए काफी ज्यादा बढ़ जाती है। पंकज त्रिपाठी ने बहुत छोटे स्तर से उठकर इंडस्ट्री में इतना बड़ा नाम कमा लिया है कि आज उन्हें बच्चा बच्चा काफी अच्छे से पहचानता है पंकज त्रिपाठी हर रोल में लोगों के लिए अपनी अदाकारी का एक अलग ही मिश्रण है। कलाकार अपने हर किरदार से लोगों के दिलों में उतरने का दम रखते हैं।
panjak tripathi in bihar 6पंकज त्रिपाठी का किरदार जितना शानदार फिल्मों में रहा है उतना ही कई शानदार उनका ओटीटी प्लेटफॉर्म की चर्चित वेब सीरीज मिर्जापुर में भी रहा है। इस सीरीज के अब तक कई पार्ट सामने आ चुके हैं और हर पार्ट में पंकज त्रिपाठी का शानदार किरदार सभी को देखने को मिला है। लेकिन क्या आप जानते हैं दौलत और शोहरत से परिपूर्ण पंकज त्रिपाठी आज भी अपने गांव में जाकर पहले जैसी जिंदगी जीना पसंद करते हैं। हाल ही में इसका उदाहरण सामने आया है।
panjak tripathi in bihar 5हाल ही में पंकज त्रिपाठी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है। जिसमें देखा जा सकता है कि अपने गांव पहुंचते ही वह गांव के लोगों के साथ एकदम देसी अंदाज में जिंदगी जीना पसंद करते हैं कभी वह दोस्तों के साथ खेतों में पेड़ पौधे लगाते हुए नजर आ रहे हैं। तो कभी रात के अंधेरे में लिट्टी चोखा बनाते हुए पंकज त्रिपाठी का यह देसी अंदाज लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। इसीलिए उन्हें लोगों ने जमीनी कलाकार भी बताया है।
panjak tripathi in bihar 4बिहार के गोपालगंज के समीप बसे गांव से ताल्लुक रखने वाले पंकज त्रिपाठी ने काफी परेशानियों का सामना किया है। लेकिन आज वह बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा चर्चित और डिमांडेबल कलाकारों में से एक है। कलाकार जब भी फ्री रहते हैं वह अपने गांव जाना कभी नहीं बोलते आज भी उनके माता-पिता गांव में रहते हैं। हाल ही में हुए 3 दिन के सूट से फ्री होकर अपने गांव पहुंचे और दोस्तों के साथ खूब इंजॉय करते हुए नजर आए।
panjak tripathi in bihar 3गांव पहुंचने के बाद पंकज त्रिपाठी शहर की जिंदगी को पूरी तरह से भूल जाते हैं उन्हें खुद अपने गांव में जाकर खेतों में काम करना दोस्तों के साथ खुले में नहाना सब कुछ काफी ज्यादा पसंद है। इतना ही नहीं दौलत और शोहरत दोनों ही मामले में काफी बड़े पायदान पर पहुंचने के बाद भी उन्हें आज गांव के चूल्हे पर बनी हुई रोटी खाना काफी ज्यादा पसंद है। क्योंकि उनके यहां आज भी चूल्हे पर रोटी बनती है इतना ही नहीं 11वीं क्लास में ही उन्होंने पिता के साथ खेतों में हल चलाना चालू कर दिया था।

New WAP

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bihar_se_hai © (@bihar_se_hai)


Share on