Asia Cup 2022: हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले पाकिस्तानी टीम की हार हुई पक्की! अफरीदी के बाद अब इस बॉलर की एशिया कप से हुई छुट्टी

Follow Us
Share on

Asia Cup 2022: 28 अगस्त रविवार भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए काफी शानदार रहने वाला है। बता दें कि इस मुकाबले का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। जी हां हम बात कर रहे हैं भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले एशिया कप मुकाबले की जिसका क्रिकेट प्रशंसक काफी लंबे से इंतजार कर रहे हैं। दोनों टीमों के बीच होने वाला यहां मुकाबला हाई वोल्टेज मुकाबला कहलाता है।

New WAP

pakistan mohammad wasim out from asia cup 2022

बता दें कि अब सबकी निगाह रविवार पर टिकी हुई है। जब यह मुकाबला एक बार फिर देखने को मिलने वाला है। दोनों ही टीमें शानदार खिलाड़ियों के साथ में मैदान पर उतरने वाली है। जीतने के लिए दोनों टीम दमखम लगाती हुई नजर आएगी। लेकिन मैच होने से पहले ही पाकिस्तानी टीम के लिए एक के बाद एक बुरी खबर सामने आ रही है। बता दें कि उनके स्टार बॉलर शाहीन अफरीदी चोट की वजह से पहले ही एशिया कप से बाहर हो चुके हैं। जो कि पाकिस्तानी टीम के लिए बड़ा झटका है।

pakistan-mohammad-wasim-out-from-asia-cup-1

New WAP

लेकिन अब एक और बड़ी खबर सामने आ रही हैं। जो भारतीय टीम के लिए किसी बड़ी खुशखबरी के कम नहीं है। क्योंकि अफरीदी के बाद अब पाकिस्तानी टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम को भी चोट के कारण एशिया कप से बाहर होना पड़ा है। यह खबर पाकिस्तानी टीम के लिए किसी झटके से कम नहीं है। इस बात की जानकारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी की गई है और वसीम की जगह खराब फॉर्म से जूझ रहे हसन अली को एक बार फिर टीम में जगह मिली है।

वहीं पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड द्वारा इस बात की भी जानकारी साझा की गई है कि उन्होंने खिलाड़ी को बाहर करने से पहले उनकी जांच भी करवाई इस दौरान एमआरआई में बाएं तरफ ‘स्ट्रेन’ पाया गया। जिसकी वजह से उन्हें एशिया कप से बाहर किया गया। बता दें कि वसीम काफी शानदार गेंदबाज है। लेकिन अब उनकी गैरमौजूदगी में पाकिस्तानी टीम कमजोर नजर आ रही है। जो कि भारतीय टीम के लिए काफी फायदा साबित हो सकता है।

जरूर पढ़ें :


Share on