Seema Khan से तलाक के बाद जाने कौन होगा Sohail Khan की 150 करोड़ की संपत्ति का मालिक? सलीम खान करेंगे फैसला

Photo of author

By DeepMeena

Sohail Khan 100 Crore property nominee

फिल्मी गलियारों में इन दिनों सलमान खान का परिवार काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बना हुआ है। जब से सोहेल खान और सीमा खान की तलाक की खबरें सामने आई है इसके बाद से ही खान परिवार के चाहने वाले काफी ज्यादा परेशानी में है। आपको बता दें कि सलीम खान के तीनों बेटे अरबाज, सोहेल और सलमान बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों में गिने जाते हैं।

New WAP

Sohail Khan 100 Crore property nominee

दबंग खान सलमान 55 साल के हो चुके हैं। लेकिन उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है। तो वहीं उनके भाई अरबाज खान 2017 में ही मलाइका अरोड़ा से तलाक ले चुके थे लेकिन अब एक और तलाक की खबरों ने सभी को परेशानियों में डाल दिया है बता दे कि 24 साल बाद सोहेल खान और उनकी पत्नी सीमा तलाक लेने वाले हैं दोनों ने अपनी तलाक की अर्जी को भी फैमिली कोर्ट में दायर कर दिया है दोनों की कई तस्वीरें यहां से भी सामने आई थी।

Sohail Khan Wife Seema Khan Children

अब सवाल यह उठता है कि सलमान खान ने अभी तक शादी नहीं की है और वह खुद करोड़ों रुपए की संपत्ति के मालिक हैं। इतना ही नहीं उनके भाई सोहेल खान बॉलीवुड कलाकार होने के साथ ही फिल्म निर्माता भी रहे हैं ऐसे में वे खुद भी करोड़ों रुपए की संपत्ति के मालिक हैं। लेकिन अब तलाक के बाद उनकी संपत्ति का मालिक कौन होगा? इसको लेकर भी काफी चर्चाएं होने लगी है।

Seema Sachdev Khan and Sohail Khan 1

यदि बच्चों की कस्टडी सीमा को दी जाती है। तो यहां सवाल काफी ज्यादा लाजमी हो जाता है कि सलमान के बाद सोहेल की संपत्ति का मालिक कौन होगा? हालांकि इस बात को तो कोर्ट ही तय कर पाएगी किसको बच्चों की कस्टडी देना है। लेकिन इस तरह के सवाल भी लगातार खान परिवार के चाहने वालों के बीच में पैदा हो रहे हैं। बताते चलें कि सोहेल और सीमा पिछले काफी समय से अलग रह रहे थे तलाक की खबरों के बीच सीमा ने अपने नाम को भी बदल लिया है।

New WAP

google news follow button

Leave a Comment