आरिफ मोहम्मद को देखते ही बाड़े में खुशी से झूम उठा सारस, कानपूर चिड़ियाघर से वीडियो हुआ वायरल

Follow Us
Share on

Mohd Arif Saras ka Dost: इंसानों की दोस्ती के चर्चे तो आपने हमेशा से ही सुने होंगे आज हमारे बीच ऐसे बहुत से इंसान मौजूद है जिन्होंने अपनी दोस्ती से मिसाल कायम की है। आज हर इंसान का कोई ना कोई दोस्त होता है। दोस्ती इंसानों के बीच में ही देखने को मिलती है।

New WAP

MOhd Arif Saras ka Dost

लेकिन इन दिनों उत्तर प्रदेश के अमेठी के रहने वाले मोहम्मद आरिफ राजकीय पक्षी सारस से अपनी दोस्ती को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं में बने हुए हैं। लेकिन इस दोस्ती की वजह से आरिफ को वन विभाग द्वारा नोटिस तक भेज गया। इतना ही नहीं आरिफ को सारस से दूर भी कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : सारस से जुदा होने पर फूट-फुट कर रो पड़े आरिफ, कहा–‘मैं खुद चाहता था, वह चला जाए’..

New WAP

वन विभाग ने सारस को बाड़े में रखा है1। ऐसे में अब हाल ही में आरिफ एक बार फिर अपने दोस्त से मिलने के लिए पहुंचा। ऐसे में आरिफ को देखते ही सारस बाड़े में ही कूदने लगा मानो बचपन से जुदा हुए दो दोस्त मिल गए हो। इस दौरान जैसे ही आरिफ ने सारस को उड़ने का बोला तो वह बाड़े में ही उड़ने लगा।


यह भी पढ़ें : 1360 माचिस की तीलियों से युवक ने बनाया ऐसा विमान, जिसे देख नहीं हट रही लोगों की निगाह, खूब हो रही तारीफ

बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है, जिस पर लोगों की काफी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। गौरतलब है कि आरिफ ने घायल सारस का इलाज किया था। इसके बाद से ही दोनों के बीच में काफी गहरी दोस्ती हो गई है। आज भी आरिफ को सारस बहुत अच्छे से पहचानता है।


Share on