iPhone का मार्केट ख़राब करने आया Nokia XR 21 Waterproof स्मार्टफोन, फीचर्स देख लोग हुए दीवाने

Follow Us
Share on

Nokia XR 21 Waterproof : आज हर कोई स्मार्ट फोन का उपयोग करता है या अपने स्मार्टफोन को अपग्रेड करता है। पहले की तरह लोग अब केवल लुक देखकर फोन नहीं खरीदते हैं बल्कि वहां उसकी IP रेटिंग और कॉन्फ़िगरेशन को भी देखकर स्मार्टफोन खरीदते हैं। भारतीय बाजारों में कई स्मार्टफोन कंपनियां है जो आए दिन अपने नए नए फोन लॉन्च करती रहती है लेकिन फिर भी लोग एप्पल आईफोन (Apple iPhone) को सबसे अधिक मजबूत मानते हैं। ऐसे कई मामले हैं जहां पर आईफोन ने अपनी मजबूती का लोहा मनवाया है।

New WAP

भारतीय बाजारों में 90 के दशक में स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी है नोकिया (Nokia) की काफी पूछ परख थी लेकिन धीरे-धीरे यह मार्केट से आउटडेटेड होते चले गए। एक बार फिर नोकिया आईफोन जैसी मजबूती के साथ वापसी कर रहा है। कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन नोकिया XR 21 (NokiaXR 21) यूके में लॉन्च किया है और जल्द ही यह अमेरिका में भी लांच होने जा रहा है। इस फोन के साथ गोरिल्ला ग्लास, विक्टस प्रोटेक्शन, एमआईएल-एसटीडी-810H सर्टिफिकेशन और IP69k रेटिंग मिलती है।

यह भी पढ़ें : Jio, Airtel की छुट्टी! सबसे सस्ता ब्रॉडबैंड प्लान लेकर आया BSNL, इतनी कम कीमत में मिल रही जबरदस्त स्पीड

नोकिया XR 21 (NokiaXR 21) के फीचर्स

नोकिया XR 21 (NokiaXR 21) में 64MP प्राइमरी सेंसर और 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एक एलईडी फ्लैश यूनिट के साथ ड्यूल कैमरा मिलता है। सेल्फी के दीवानों के लिए कंपनी ने 16MP का कैमरा दिया है जो आपकी सेल्फी को और भी ज्यादा नेचुरल बनाता है। नोकिया XR 21 (NokiaXR 21) में स्नैपड्रेगन 695 प्रोसेसर का उपयोग किया गया है जिसे 6GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

New WAP

यह भी पढ़ें : घर में कूलर रखने की है समस्या तो ले आये ‘फोल्डिंग कूलर’, 5 मिनट में होगा तैयार और देगा ठंडी हवा

नोकिया XR 21 (NokiaXR 21) में 4800 एमएच की बैटरी जोकि 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है। नोकिया XR 21 एंड्रॉयड 12 ओएस पर चलता है जिसमें कंपनी ने ऑपरेटिंग सिस्टम पर 3 साल और सुरक्षा अपग्रेड पर 4 साल का वादा किया है इसके अलावा फोन में 3.5mm का जैक, स्टीरियो स्पीकर, यूएसबी सी पोर्ट चार्जिंग, 5G, वाईफाई, ब्लूटूथ 5.1 मिलता है। नोकिया XR 21 की अमेरिका में कीमत 41000 हजार रुपये के आसपास रखी गई है।


Share on