Nokia 2660 Flip Phone : ₹4200 में बिक रहा है Nokia का मुड़ने वाला स्मार्टफोन, दो-दो डिस्प्ले लड़कियों को बना रहा दीवाना

Photo of author

By Tejasvini Sukla

Nokia 2660 Flip Phone

Nokia 2660 Flip Phone : फिनलैंड के टेक ब्रांड नोकिया का एक समय में मार्केट में राज था और नोकिया के फोन को आज भी बेहद पसंद किया जाता है। कई बार ऐसा होता है कि लोग सेकेंडरी तौर पर भी फोन रखना चाहते हैं और आप भी सेकेंडरी तौर पर कोई फोन खरीदना चाहते हैं तो नोकिया कैसे स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं। जी हां इसकी कीमत ₹4500 से भी कम कर दी गई है और इस पर एक्स्ट्रा डिस्काउंट दिया जा रहा है।

New WAP

हम बात कर रहे हैं नोकिया के स्मार्टफोन Nokia 2660 flip 4G की जो की बहुत ज्यादा स्टाइलिश दिखता है। नोकिया का यह फोन आपकी पुरानी यादों को ताजा कर देगा और ऐसे वक्त में जब सभी के पास स्मार्टफोन हो तो लोग एक नजर इसको देखे बिना नहीं रह पाएंगे। इस स्मार्टफोन में एक कीपैड वाला फंक्शन और दूसरा क्लासिक कलर डिस्प्ले दिया गया है।

Nokia 2660 Flip Phone पर मिल रहा है जबरदस्ती डिस्काउंट

नोकिया के स्मार्टफोन पर आपको 5899 का डिस्काउंट मिल रहा है। इस खास दिल की वजह से अमेजॉन पर 24% डिस्काउंट के बाद इसको लिस्ट किया गया है। इसके बाद इसकी कीमत 4499 हो गई है। इसके बाद इस स्मार्टफोन को HSBC कैशबैक क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने की स्थिति में इस पर 5% का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा।

जानिए नोकिया कैसे स्मार्टफोन का स्पेसिफिकेशन

नोकिया के फीचर फोन में बड़े बटंस वाला कीपैड और साथ ही 2.8 इंच का कलर डिस्प्ले मिलेगा। Nokia 2660 flip 4G स्मार्टफोन में रियल कैमरा के साथ MP3 प्लेयर और गेम्स भी मिलेंगे। इसमें आप क्लासिक स्नेक गेम खेल सकते हैं।

New WAP

यह भी पढ़ें : आ गया धमाका ऑफर, गूगल का 43k वाला फ़ोन मिल रहा 20000 से कम रेट में खरीदें, यहां चल रहा है ऑफर

इस स्मार्टफोन में वजन केवल 124 ग्राम है और माइक्रो एसडी कार्ड लगाने का विकल्प दिया गया है। इस स्मार्टफोन में एफएम रेडियो दिया गया है साथ ही इसमें यूजर्स दो 4G सिम लगा सकते हैं और दमदार बैटरी मिलेगी। बात अगर इस स्मार्टफोन के कलर की करें तो आपको इसमें लेस ग्रीन, ब्लैक, ब्लू,रेड और पाप पिंक कलर मिल सकता है

google news follow button