Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा मैं सोनू का किरदार काफी अहम किरदारों में से एक है जिसे अभी तक तीन अलग-अलग एक्ट्रेस निभा चुकी है। काफी समय पहले शो को छोड़ चुकी सोनू का किरदार निभाने वाली निधि भानुशाली ने अपनी कलाकारी से सबको प्रभावित किया था। लेकिन कुछ सालों पहले ही इन्होंने शौक को अलविदा कह दिया तब से लेकर आज तक उन्हें कोई दूसरा काम नहीं मिल पाया है। बिना किसी शो और विज्ञापन के लोगों के बीच में बने रहना अब निधि भानुशाली के लिए मुश्किल होता जा रहा है।
निधि भानुशाली ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में अपनी एक्टिंग से सभी को काफी प्रभावित किया था। आज भी निधि भानूशाली सोशल मीडिया पर छाई रहती है लेकिन अपनी एक्टिंग की वजह से नहीं बल्कि अपने बोल्ड अंदाज की वजह से। पिछले काफी समय से निधि भानुशाली लाइमलाइट में बने रहने के लिए अपनी बिंदास और बोल्ड फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है। लेकिन उनके इस बिंदास और बोल्ड लुक से फैंस बोर होने लगे हैं और यही वजह है कि उन्हें कोई विशेष काम नहीं मिल पा रहा है।
बदलती रही है लुक्स
निधि भानुशाली अक्सर सोशल मीडिया पर नए-नए तरीके लगाती रहती है ताकि उनकी पापुलैरिटी बनी रहे। कुछ दिनों पहले भी उन्होंने अपनी नई हेयर स्टाइल से सभी को आश्चर्यचकित कर दिया था। दर्शन निधि ने उस पोस्ट में नाक में बाली पहनी हुई थी और अपने बालों को काफी छोटा करवा लिया था। लेकिन निधि भानूशाली का यह अंदाज उनके फैंस को पसंद नहीं आया जिसके कारण उन्हें फैंस की नाराजगी का भी सामना करना पड़ा। निधि भानुशाली को घूमना बहुत पसंद है इसलिए अक्सर उनके वीडियो और तस्वीरों में उनकी वेकेशन की झलक साफ दिखाई देती है।