Amitabh Bachchan Statue: अमिताभ बच्चन को भगवान की तरह पूजता है न्यूजर्सी का यह परिवार, घर के बाहर लगवाया 60 लाख का स्टैच्यू

Follow Us
Share on

Amitabh Bachchan Statue: बॉलीवुड कलाकारों की लोकप्रियता देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक भी मौजूद है जिनमें कुछ चुनिंदा कलाकार तो ऐसे हैं। जिन्होंने अपने करियर में एक अलग ही मुकाम हासिल किया है। इनमें ही बात की जाए बॉलीवुड बिग बी अमिताभ बच्चन की तो उन्होंने अपने करियर के 50 से ज्यादा साल फिल्म इंडस्ट्री के नाम किए हैं। आज भी लगातार काम करते हुए नजर आ रहे हैं।
Gopi Sheth Amitabh Fan New Jersey 1अमिताभ बच्चन ने अपने फिल्मी करियर में अमिताभ बच्चन ने अनगिनत फिल्मों में काम किया है। इस दौरान उन्होंने लोगों की लोकप्रियता भी काफी हासिल की हैं। महानायक के चाहने वाले दुनियाभर में फैले हुए हैं हाल ही में उनके एक जबरा फैन ने उनके स्टैच्यू को अपने घर के बाहर लगवाया है। इतना ही नहीं इसके लिए उन्होंने तकरीबन 60 लाख रुपए भी खर्च किए हैं।
Gopi Sheth Amitabh Fan New Jersey 3बिग बी का इतना बड़ा फैन न्यूजर्सी के रहने वाले गोपी है। जिन्होंने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात की जानकारी साझा की है। बता दें कि गोपी एक भारतीय हैं जो कि पिछले कई सालों से यूएस में ही रह रहे हैं उन्होंने बहुत छोटी उम्र में ही गुजरात को छोड़ दिया था और आज अपनी फैमिली के साथ न्यूजर्सी में सेटल हो गए हैं। वह मूल रूप से www.BigBEFamily.com नाम की वेबसाइट को चलाते हैं।
Gopi Sheth Amitabh Fan New Jersey 2गोपी ने इस स्टैच्यू को लेकर जानकारी साझा की है कि इस बारे में बिग बी को भी जानकारी है। लेकिन गोपी की मनसा को देखते हुए महानायक भी उन से मना नहीं कर पाए आपको बता दें कि गोपी के घर के बाहर लगा यहां बिग बी का स्टैच्यू लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र है। वहीं इस स्टैच्यू को लेकर जानकारी देते हुए गोपी ने बताया कि से बनवाने के लिए उन्होंने राजस्थानी कारीगरों का सहारा लिया है।

New WAP

जिसे केबीसी की हॉट सीट पर बैठने वाले महानायक की तरह बनाया गया है इसमें उनका पूरा खर्चा 60 लाख रुपए आया है। आगे गोपी ने इस बात की भी जानकारी चाचा की है कि उनके परिवार के लिए अमिताभ बच्चन किसी भगवान से कम नहीं है वह एक डाउन टू अर्थ इंसान है एक हीरो होने के साथ काफी अच्छे व्यक्तित्व के धनी भी है वे किसी प्रेरणा स्त्रोत से कम नहीं है। इसीलिए उन्होंने स्टैच्यू बनवाने का फैसला किया।


Share on