Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में हुई नई बावरी की एंट्री, बाघा के साथ तस्वीरें हुई वायरल

Photo of author

By Viralsandesh News Desk

New Bawri in tarak mehta show

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी इंडस्ट्री में तारक मेहता का उल्टा चश्मा अपने 3600 एपिसोड पूरे कर चुका है। इतने वर्षों से यह शो दर्शकों का दिल जीतने आया है लेकिन अपने चहेते सितारों के चले जाने से इस शो की टीआरपी में काफी गिरावट आई है। लेकिन आज भी यह शो दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने का हर संभव प्रयास कर रहा है। इस शो को अलविदा कहने वालों में मुख्य रूप से दिशा वकानी, शैलेंद्र लोढ़ा, भव्य गांधी और नेहा मेहता है।

New WAP

पिछले कुछ एपिसोड से शो मे बागा की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाने वाली चुलबुल बावरी दिखाई नहीं दे रही है। बावरी का किरदार निभाने वाली मोनिका भदोरिया ने काफी समय पहले ही इस शो को अलविदा कह दिया था। उनकी कमी को पूरा करने के लिए शो में बावरी का किरदार निभाने के लिए अभिनेत्री की तलाश जारी थी। लेकिन अब यह खबर आ रही है कि आने वाले एपिसोड में बावरी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस की एंट्री होगी।

मेकर्स ने की नई बावरी की तारीफ

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में बागा की गर्लफ्रेंड की तलाश पूरी हो चुकी है और इसे एक्ट्रेस नवीना वाडेकर निभाएंगे। शो के मेकर्स का यह कहना है कि हमें इतने समय से एक ऐसी एक्ट्रेस की तलाश थी जिसके चेहरे पर मासूमियत दिखाई दे। अब जाकर मेकर की तलाश पूरी हो गई है और बाघा और नई बावरी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा मेकर्स का कहना है कि नवीना वाडेकर में वह सारी खूबियां है जो एक बावरी के किरदार में हम सभी चाहते थे। शो के मेकर्स ने यह तक कहा कि नवीना वाडेकर ने उनसे यह वादा किया है कि वह इस शो के लिए पूरी लगन से अपना सर्वोत्तम देंगी। हमें यह भी लगता है कि नवीना वाडेकर को बावरी के किरदार में दर्शक पसंद करेंगे। हमने कई ऑडिशंस किए और कई एक्ट्रेस हमें पसंद भी आई लेकिन नवीना वाडेकर ने हमें सबसे ज्यादा प्रभावित किया। हम उम्मीद करते हैं कि दर्शकों को भी नई बावरी पसंद आएगी और उस पर ढेर सारा प्यार लुटाएंगे।

New WAP

google news follow button

Leave a Comment