Neeraj Chopra ने रचा इतिहास, वर्ल्ड चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जितने वाले दूसरे एथलीट, 88.13 मीटर दूर फेंका भाला

Photo of author

By DeepMeena

Neeraj Chopra Award 1

Neeraj Chopra World Championships: देश के गौरव गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। जब से उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है उसके बाद से ही लगातार उनका प्रदर्शन देश को गौरवान्वित करने वाला रहा है। बता दें कि हाल ही में उन्होंने एक और बड़ा इतिहास रच दिया है। दरअसल, नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया है।
Neeraj Chopra Break Own Record in Javelinthrow 1बड़ी बात यह है कि इतनी बड़ी स्पर्धा में देश के लिए 2003 के बाद कोई मेडल लाने वाले खिलाड़ी नीरज चोपड़ा बन चुके हैं। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का आयोजन अमेरिका के यूजीन में हुआ। जहां एक बार फिर नीरज चोपड़ा ने अपने वादे को 88.13 मीटर दूर फेंका और इसी के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया। नीरज चोपड़ा की शक्ति से पूरा देश काफी खुश है।

New WAP

नीरज चोपड़ा लगातार देश को गौरवान्वित करने का काम कर रहे हैं उन्होंने अभी तक जितनी भी पर्दा खेली है उसमें देश के लिए मेडल प्राप्त किया है। नीरज चोपड़ा की इतनी बड़ी उपलब्धि के बाद अब उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार शुभकामनाएं दी जा रही है। देश उनकी इस उपलब्धि से काफी खुश हैं। आज नीरज चोपड़ा देश का बड़ा सम्मान बन चुके हैं।
Neeraj Chopra new lookइतिहास की बात की जाए तो साल 2003 में वर्ल्ड चैंपियनशिप स्पर्धा में अंजू बॉबी जॉर्ज द्वारा लंबी कूद में कांस्य पदक अपने नाम किया गया था। इसके बाद से ही कोई भी भारतीय खिलाड़ी देश के लिए मेडल लाने में सफल नहीं रहा। लेकिन इस सूखे को गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने पूरा कर दिया है। उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया है।
neeraj chopra with kidsबता दें कि वर्ल्ड चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा का वर्ल्ड के सबसे शानदार जेवलिन थ्रोअर एंडरसन से कड़ा मुकाबला था। आखिरकार उन्होंने इस स्पर्धा में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। उन्होंने अपना भाले को 90.54 मीटर दूर फेंकते हुए। वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया और नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता।

google news follow button