तारक मेहता का उल्टा चश्मा के नट्टू काका का लम्बी बीमारी के बाद हुआ निधन, टीवी जगत में शोक की लहर

Follow Us
Share on

टीवी इंडस्ट्री के लिए आज का दिन एक बुरी खबर लेकर आया है सब टीवी के सबसे मशहूर टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के नट्टू काका घनश्याम नायक का निधन हो गया है। पिछले काफी समय से नटू काका गले में कैंसर की बीमारी से पीड़ित और लंबे समय से उनका इलाज हो रहा था। उनके इस तरह निधन हो जाने से पूरी टीवी इंडस्ट्री में दुख की लहर छा गई है।

New WAP

ghanshyam nayak nattu kaka

घनश्याम नायक को अपनी इस बीमारी का पता पिछले वर्ष अप्रैल माह में हुआ था और वह इसका इलाज भी करवा रहे थे। घनश्याम नायक का अपने कार्य के प्रति लगाओ इतना था कि इतनी गंभीर बीमारी के बाद भी वह लगातार तारक मेहता का उल्टा चश्मा की शूटिंग में शामिल होते रहते थे। उनके इस तरह निधन हो जाने से तारक मेहता शो की टीम के साथ सभी प्रशंसकों को भी दुख पहुंचा है। तारक मेहता शो के प्रोड्यूसर अजीत मोदी ने नट्टू काका के निधन की जानकारी दी और बताया कि वह काफी समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे।

कुछ समय पहले नट्टू काका के बेटे विकास ने एक इंटरव्यू के दौरान जानकारी दी थी के उनके पिता घनश्याम नायक के गले में कुछ लक्षण दिखाई दिए हैं जिस का ऑपरेशन करने का फैसला लिया गया है। कुछ समय पहले ही नटू काका के गले का सफल ऑपरेशन हुआ था। पिछले साल अप्रैल माह में उन्होंने पॉजिटरों एमिशन टोमोग्राफी स्कैनिंग करवाई थी जिससे उन्हें इस गंभीर बीमारी का पता चला था हालांकि उन्हें बोलने में कोई तकलीफ नहीं होती थी।

New WAP

तारक मेहता शो के शुरुआती समय से ही घनश्याम नायक ईश्वर से जुड़े हुए थे और वह मुंबई के मलाड इलाके में निवास करते थे। नट्टू काका के नाम से जाने जाने वाले घनश्याम नायक ने 8 साल की उम्र से नाटक में काम करना शुरू कर दिया था जिसकी जानकारी उन्होंने खुद इंटरव्यू में दी थी। अपने मुश्किल समय को याद करते हुए घनश्याम नायक ने बताया था कि उन्होंने काफी संघर्ष किया और कई घंटों तक काम करने के उन्हें मात्र ₹3 प्राप्त होते थे। अपने संघर्ष के दिनों में घर चलाने के लिए घनश्याम नायक को पड़ोसियों से मदद लेना पड़ती थी सुन स्टॉप घनश्याम नायक को तारक मेहता शो में रिश्वत साल की उम्र में शामिल किया गया था और तभी से वह दर्शकों को पसंद आने लगे थे। घनश्याम नायक तारक मेहता शो से पिछले 10 वर्षों से जुड़े हुए थे।


Share on