‘बार‍िश की जाए’ अभिनेत्री सुनंदा शर्मा उतरी मोहाली की सड़कों पर, वैक्सीनेशन को लेकर कर रही जागरूक

Follow Us
Share on

कोरोना संकट के इस दौर में बॉलीवुड के कई अभिनेता और अभिनेत्रियां सड़कों पर आकर जनता की मदद कर रहे हैं। बॉलीवुड जगत के कई दिग्गज कलाकारों ने मोटी रकम कोरोना राहत कोष में दान के रूप में दी है। दक्षिण भारत की फिल्म जगत के सुपरस्टार रजनीकांत ने भी कल तमिलनाडु के मुख्यमंत्री को रुपये पचास लाख का चेक  दिया था। आज हम आपको एक ऐसे बॉलीवुड हस्ती से रूबरू करवाएंगे जो सिंगर भी हैं और एक्ट्रेस भी हैं। इन्होंने कुछ दिनों पहले ही बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के म्यूजिक वीडियो बारिश की जाए से अपने अभिनय की शुरुआत की है।

New WAP

𝑆𝑢𝑛𝑎𝑛𝑑𝑎 𝑆ℎ𝑎𝑟𝑚𝑎

हालांकि यह कोई बहुत बड़ा चेहरा नहीं है लेकिन म्यूजिक वीडियो बारिश की जाए कि सफलता ने जनता के बीच उन्हें लोकप्रिय बना दिया है। इस अभिनेत्री का नाम है सुनंदा शर्मा जिन्होंने कोरोना संक्रमण लोगों के वैक्सीनेशन की जिम्मेदारी लेकर इसे अधिक से अधिक लोगो तक पहुंचाने का कार्य किया है। तो आइए जानते हैं सुनंदा के बारे में और वह किस तरह से लोगों को वैक्सिंग लगवाने के लिए जागरूक कर रही है।


आप सभी ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की म्यूजिक एल्बम बारिश की जाए में सुनंदा को एक मानसिक रूप से कमजोर लड़की के रूप में देखा है। लेकिन असल जिंदगी में यह लड़की एक बहुत ही नेक काम कर रही है और लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरूक कर रही है। इन दिनों कई शहरों में लोगों को उनकी गाड़ी पर बैठे हुए ही वैक्सीनेशन लगाने का कार्य किया जा रहा है जिसे वक्सीनशन ड्राइव कहा जाता है। ऐसे ही वैक्सीनेशन ड्राइव में सुनंदा आगे आई और अपना सहयोग दे रही है।

New WAP


सुनंदा को इन दिनों आप मोहाली की सड़कों में देख सकते हैं जहां वे सड़क पर आते जाते राहगीरों को और वाहन चालकों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के प्रति जागरूक कर रही हैं। सुनंदा की इस पहल के मोहाली के प्रशासन द्वारा भी तारीफ की गयी और उनके फोटोग्राफ सभी के साथ साझा किये। सुनंदा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी सक्रिय रहती है और यहां पर भी वो कोरोना वैक्सीन से जुड़ी जानकारियां अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती है। आप सुनंदा के इंस्टाग्राम पर कई सारी वैक्सीनेशन ड्राइव की फोटो और वीडियो देख सकते हैं।


पंजाब के एक छोटे से जिले गुरदासपुर की रहने वाली सुनंदा शर्मा ने साल 2015 में यूट्यूब पर अपने वीडियो रिकॉर्डिंग पोस्ट कर अपने कैरियर की शुरुआत की थी। उनके गाए हुए गानों को धीरे धीरे लोगों द्वारा पसंद किया जाने लगा। सुनंदा शर्मा का पहला गाना साल 2016 में पोस्ट हुआ था जिसके बोल थे बिल्ली आंख। इसके बाद सुनंदा के गाने को पसंद किया जाने लगा और उन्हें कई और ऑफर्स मिले। सुनंदा शर्मा को पंजाब में हर कोई जानता है और उन्होंने कई पंजाबी हिट्स जट यमला, को के मोरनी, नानकी दा वीर जैसे पॉपुलर गाने दिए हैं।


Share on