Mukesh Ambani ने Dubai में खरीदा ‘सबसे महंगा घर’, कीमत और खूबसूरती के मामले में “एंटीलिया” भी पड़ जाता है फीका

Follow Us
Share on

Mukesh Ambani: देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी अपने बड़े व्यापार के साथ ही अपनी प्रॉपर्टी के लिए भी पहचाने जाते हैं बता दें कि आज वह मायानगरी मुंबई में जिस आलीशान घर में रहते हैं। उसकी चर्चाएं देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक होती है उनका यहां घर एंटीलिया काफी ज्यादा महंगा है। इसके अलावा मुकेश अंबानी के पास देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी बड़ी प्रॉपर्टी मौजूद है। जिसमें घर भी शामिल है अब एक और बड़ी खबर सामने आ रही है कि मुकेश अंबानी ने एक और बड़ी डील की है।

New WAP

Mukesh Ambani Dubai House 1

खबरों के अनुसार रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने हाल ही में लगभग 80 मिलियन डॉलर यानी कि 64 अरब रूपए की संपत्ति दुबई में बीच साइड विला में खरीदी है खबरों के अनुसार इतनी महंगी प्रॉपर्टी खरीदने वाले मुकेश अंबानी पहले आदमी बन गए हैं। वहीं ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट क्या अनुसार मुकेश अंबानी ने यहां प्रॉपर्टी अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी के लिए खरीदी है जिसे उन्होंने दुबई की सबसे मशहूर और सबसे महंगी प्रॉपर्टीओं में से कहे जाने वाले पाम जुमेराह बीच पर खरीदी है।

बता दें कि मुकेश अंबानी द्वारा खरीदी गई इस प्रोपर्टी में 10 बेडरूम, के साथ में एक निजी स्पा और इनडोर और आउटडोर पूल भी मौजूद है। इतना ही नहीं इसकी खूबसूरती देखते ही बनती हैं। अंबानी इस प्रॉपर्टी को खरीदने के साथ ही बॉलीवुड किंग खान शाहरुख के पड़ोसी भी बन गए हैं आपको बता दें कि दुबई का पाम जुमेराह बीच सबसे महंगी प्रॉपर्टी ओं में से एक है जिसकी सुंदरता देखते ही बनती है जो कि समुद्र में एक टापू पर बना हुआ है जिसकी आकृति नारियल के पेड़ के समान दिखाई देती है।

New WAP

Mukesh-Ambani-Dubai-House-3

गौरतलब है कि मुकेश अंबानी धीरे धीरे अपने बिजनेस को अपने बच्चों केस उपरत्न करते हुए भी नजर आ रहे हैं। ऐसे में वे उनके लिए देश के अलग-अलग कोने में रहने के लिए भी प्रॉपर्टी आंख खरीद रहे हैं। बता दें कि मुकेश अंबानी 65 वर्ष के हो चुके हैं। उन्होंने अपने पिताजी के कारोबार को इतना ज्यादा बढ़ा दिया है कि अब इसमें उन्हें उनके बच्चों का भी सहारा लग रहा है। ऐसे में अंबानी अपने बच्चों के हाथों में बाल तोड़ देने से पहले उनकी पूरी व्यवस्था करने में लगे हुए हैं।

जरूर पढ़ें :


Share on